Investment Tips: म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट का एक पॉपुलर और सबका पसंदीदा तरीका बन गया है, अपने बेहतरीन रिटर्न और निवेश की न्यूनतम अमाउंट के कारण लगभग सभी वर्ग के लोग Mutual Funds में Investment कर सकते हैं.
वैसे तो बाजार से कोई भी म्यूचुअल फंड उठा लेने पर आराम से 12 से 20% का रिटर्न बनाया जा सकता है परन्तु एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट आपको कम समय, कम पैसे और कम रिस्क में करोड़पति बना सकता है, और यह म्यूचुअल फंड में संम्भव है.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
Mutual Fund Investment Tips: सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक ऐसा तरीका जिसमे प्रत्येक महीने छोटी से छोटी राशि का निवेश करके आराम के करोड़ों कमाने का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है. म्यूचुअल फंड में अगर आप SIP के जरिये निवेश करते हैं तो आप चक्रवृद्धि रूप से अपने पैसे की वैल्यू बढ़ाते हैं.
हालांकि आमतौर पर कई म्यूचुअल फंड निवेशक अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते, और यह केवल उनकी गलतियों के कारण होता है. यहाँ हमने कुछ Important Mutual Fund Tips दिए हैं जिन्हे प्रत्येक निवेशक को अपने रूटीन में अप्लाई करना चाहिए ताकि वे एक छोटे से मासिक SIP के जरिये अपने करोड़ों कमाने का लक्ष्य पूरा कर सके.

मासिक SIP का क्रम ना तोड़े
हमने पहले बताया हुआ है की क्या होता है जब आप अपने SIP का क्रम तोड़ देते हैं, अगर आपके पास पास निवेश के लिए बड़ी रकम नहीं है तब आप एक छोटी राशि के साथ निवेश शुरू करें (जिस राशि को आप प्रत्येक महीना पे कर पाए). भले ही यह राशि आपको बहुत छोटी लगे परन्तु लम्बे समय के निवेश में यह आपको करोड़पति बना देगा, इसलिए किसी भी परिस्थिति में मासिक एसआईपी का क्रम ना तोड़ें.
जब पैसे हों तब अधिक निवेश करें
अपने मासिक SIP के अलावा आपको बीच-बीच में अतरिक्त यूनिट अवश्य खरीदनी चाहिए, हालांकि यह आपके निवेश कैपेसिटी पर निर्भर करता है. अगर सभी प्रकार के खर्च के बाद आप पैसे बचाने में कामयाब हो जाते हैं तब आपको अतरिक्त निवेश करना चाहिए, इससे होगा यह की बीच-बीच में बाजार डाउन जाता है तब फंड की NAV (नेट असेट वैल्यु) घटती है. जो आपके लिए लाभदायक है.
समय के साथ अपना SIP बढ़ाएं
शुरुवात में भले ही आप बहुत छोटी राशि से निवेश शुरू करें पर अपने इनकम बढ़ने साथ-साथ मासिक SIP राशि को भी बढ़ाएं, चूँकि महगाई लगातार बढ़ती जा रही है. हर चीज का दाम बढ़ रहा है ऐसे में अपने SIP को अवश्य बढ़ाएं
SIP बढ़ाने से आप कितना अधिक रिटर्न जनरेट कर सकते हैं, इस उदाहरण से समझें –
5000 की SIP से 3 करोड़ ऐसे बनायें
1 – माना की आपने 5000 रूपये से अपना मासिक SIP शुरू किया आप लगातार हर माह 5000 रूपये का निवेश आने वाले 25 सालों तक करते हैं. अगर आपका रिटर्न प्रतिशत 12% है तब आपने 25 सालों में 15,00,000 रूपये का निवेश किया और आपका रिटर्न 80 लाख रूपये का हुआ, आपका नेट रिटर्न 95 लाख रुपए हो जायेगा
2 – अब जब आप हर साल अपने निवेश राशि में 10% बढ़ाने का फैसला लेते हैं तब आपका निवेश राशि 59 लाख रूपये होगा, रिटर्न अमाउंट 1.42 करोड़ रूपये होगा, तथा आपका नेट रिटर्न 2 करोड़ रूपये से भी अधिक का होगा, इस प्रकार स्मार्ट तरीके से निवेश करके आप आसानी से करोड़ों का रिटर्न जनरेट कर पायेंगें.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
संबंधित आर्टिकल –
- Mutual fund SIP: म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए करोड़पति बनने का 15X15X15 नियम क्या है?
- Top Mutual Funds: पांच सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया इन म्यूचुअल फंड ने, जानिए कितना रिटर्न मिला
- Gold ETFs vs Gold Mutual Funds: गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड म्यूचुअल फंड कौन सा होगा बेहतर?