HDFC MF : एचडीएफसी की 3 नई म्यूचुअल फंड स्कीम, 500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

HDFC MF Schemes : म्यूचुअल फंड हॉउस HDFC ने इक्विटी सेगमेंट में 3 नई म्यूचुअल फंड स्कीम को लांच किया है, ETF सेकटर के इस फंड का उद्देश्य लम्बे समय के निवेश में वेल्थ क्रिएट करना है.

HDFC की नई ETF Mutual Fund स्कीम HDFC NIFTY Midcap 150 ETF, HDFC NIFTY Smallcap 250 ETF और HDFC S&P BSE 500 ETF है, इस स्कीम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2023 है. फंड में किये गए निवेश को मैच्योरिटी थिति से पहले नहीं निकाल सकतें.

यह पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये की मासिक SIP 1 करोड़ होने में कितना समय लगाएगी

कितने रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

HDFC के तीनों स्कीम HDFC NIFTY Midcap 150 ETF, HDFC NIFTY Smallcap 250 ETF और HDFC S&P BSE 500 ETF में महज 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है, वहीं इस फंड में कोई एंट्री और एक्जिट लोड नहीं है.

म्यूचुअल फंड स्कीमबेंचमार्ककिन कंपनियों में निवेश किया जायेगा
HDFC NIFTY Midcap 150 ETFNIFTY Midcap 150 Index (TRI)NIFTY Midcap के इन्हीं 150 कंपनियों में निवेश किया जायेगा
HDFC NIFTY Smallcap 250 ETFNIFTY Smallcap 250 TRINIFTY Smallcap के इन्ही 250 कंपनियों में पैसा निवेश किया जायेगा
HDFC S&P BSE 500 ETFS&P BSE 500 TRIइन्ही 500 कंपनियों में निवेश किया जायेगा

इस फंड में किन निवेशकों को करना चाहिए निवेश

जैसा की आपने देखा फंड स्‍मालकैप, मिडकैप और सेंसेक्‍स 500 की कंपनियों में निवेश करेगी, जिन निवेशकों को लम्बे समय में वेल्थ क्रिएट करना है, इसमें से किसी भी फंड का चुनाव कर निवेश कर सकता है. हालांकि यह याद रखने योग्य है कि फंड अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर पायेगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है.

यह पढ़ें : SBI Mutual Fund आ गया NFO, कम रिस्क में मोटी कमाई का शानदार मौका

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment