Best Mutual Fund Investment: इस म्यूच्यूअल फंड से सुधारे बच्चों का भविष्य, 100% कारगर

Best Mutual Fund Investment: अपने और अपने परिवार का भविष्य कौन नहीं सुधारना चाहता, चाहे अमीर व्यक्ति हो या गरीब व्यक्ति सभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करना चाहते हैं फर्क सिर्फ इतना है कि अमीर व्यक्ति अधिक पैसे बचा सकता है और गरीब व्यक्ति थोड़े कम परंतु यहां मुद्दा कम पैसे बचाने व अधिक पैसे बचाने का नहीं है. क्योंकि चाहे छोटा माउंट हो या बड़ा यह मायने नहीं रखता पैसा बचाना सबसे ज्यादा जरूरी है.

अगर कोई व्यक्ति 1,00,000 रूपये मासिक कमाता है और वह एक भी रुपए बचा नहीं पाता. वही कोई व्यक्ति मात्र 10,000 रूपये मासिक कमाता है और प्रत्येक माह 1000 रूपये की बचत करता है.

ऐसे में आने वाले दिनों में 1,00,000 मासिक कमाने वाले व्यक्ति को धन की आवश्यकता (समस्या) पड़ सकती है परंतु जो व्यक्ति हर माह 1000 रूपये बचाता है उसके पास इमरजेंसी के लिए थोड़ेथोड़े अमाउंट में अधिक धनराशि जमा होती है

परंतु हमें यह जानना भी आवश्यक है कि पैसे बचाना ही काफी नहीं है बल्कि पैसे की को निवेश करके उसका वैल्यू बढ़ाना अहम है. अगर आप अपने पैसे को Saving अकाउंट में डालते हैं तब आप अपने पैसे के साथ बहुत गलत कर रहे हैं.

पैसे निवेश के लिए आज के समय में जो सबसे अधिक पॉपुलर तरीका है वह है म्यूच्यूअल फंड क्योंकि इसके जरिए कोई भी व्यक्ति चाहे वह अमीर हो या गरीब एक छोटे अमाउंट से मासिक निवेश शुरू कर सकता है.

यह फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना कमाते हैं परंतु अगर आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित हैं तब आपको बच्चों से जुड़ी कुछ म्युचुअल फंड मैं अवश्य निवेश करना चाहिए

यह पढ़ेंMutual fund tips: खराब म्यूचुअल फंड निवेश से बचें, कैसे सही फंड का चुनाव करें

Best Mutual Fund Investment

Tata Young Citizens After 7 yrs Dir Gr

यह म्यूच्यूअल फंड पूरी तरह जोखिम से भरा हुआ है हालांकि बच्चों के भविष्य के लिए लॉन्ग टर्म में इसमें निवेश किया जा सकता है इस योजना में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है यह मार्केट के परफॉर्मेंस के आधार पर निर्धारित होता है. परन्तु अधिक जोखिम के साथ इस फंड से अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता हैं.

ICICI Pru Child Care (Gift Plan) Dir

बच्चों के भविष्य से जुड़ा यह भी एक बेहतर मैचुअल फंड है जिसमें 76.7% निवेश घरेलू इक्विटी में किया जाता है इस निवेश का 51.05% लार्ज कैप शेयर में और 8503 परसेंट मिडकैप शेयरों में एंड 8.92% स्माल कैप शेयरों में निवेश होता है.

इस म्यूचुअल फंड का 21.57 परसेंट निवेश डेट फंड में होता है जिसमें से 14.26 परसेंट सरकारी प्रतिभूतियों में और 4.46 परसेंट कम जोखिम आली प्रतिभूतियों में निवेश किया जाता है.

HDFC Childrens Gift Dir (Lock-in)

एचडीएफसी चिल्ड्रन गिफ्ट फंड एक हाइब्रिड फंड है इस फंड में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है फंड के प्रबंधन का जिम्मा चिराग से तलवार अनिल बंबोली और प्रिया रंजन द्वारा किया जाता है फंड की शुरुआत 2013 में हुई थी. चूँकि इस फंड में लम्बे समय के लिए निवेश किया जाता है. इससे बढ़िया रिटर्न जनरेट किया जाता है.

यह पढ़ेंMutual Fund: महज 10 रूपये का म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट बना देगा आपको करोड़पति, जानिए पूरा प्रोसेस

म्यूचुअल फंड क्यों सही है

पिछले कुछ सालों में म्यूच्यूअल फंड लोगों के बीच बहुत अधिक यह निवेश के लिए सभी का पसंदीदा ऑप्शन बन चुका है. निश्चित रूप से इसका कारण म्युचुअल फंड का बेहतर रिटर्न है जो बैंक, एफडी, पोस्ट ऑफिस इत्यादि में देखने को नहीं मिलता

वही म्यूचुअल फंड के कई सारे प्रकार आपको अलगअलग तरह के निवेश का ऑप्शन देते हैं. सही तरह से म्यूचुअल फंड का चुनाव आपको कम समय व कम निवेश में करोड़पति बना सकता है इसीलिए म्यूचुअल फंड सही है.

यह पढ़ें Mutual Fund: म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में अपनाएं डायवर्सिफाई रणनीति, होगा भारी मुनाफा

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment