Dividend Stock : लगातार डिविडेंड से निवेशकों को खुश कर चुकी है यह कंपनी, फिर से हुआ रिकार्ड डेट का एलान

Britannia Industries : ब्रिटानिया इंड्रस्ट्रीज जो की FMCG सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है, एक बार फिर से डिविडेंड का एलान किया है, कंपनी बीते फाइनेंशियल वर्ष में 5650 फीसदी का डिविडेंड प्रति शेयर अपने योग्य निवेशकों को दे चुकी है. कंपनी एक बार फिर डिविडेंड देने जा रही है. जिसका रिकार्ड डेट तय हो चूका है, चलिए जानते हैं आखिर कब है डिविडेंड का डेट.

यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड VS शेयर्स, दोनों में क्या अंतर है?

कब है डिविडेंड का रिकार्ड डेट

कंपनी अपने योग्य निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है जिसका रिकार्ड डेट 13 अप्रैल 2023 तय किया गया है, आपको बता दें की डिविडेंड के लिए पात्र निवेशकों का चुनाव 4 अप्रैल 2023 को होना है, इस चयन के आधार पर डिविडेंड दिया जायेगा, Trendlyne के Data बताते हैं कंपनी ने पिछले 5 सालों में लगभग 24 बार डिविडेंड दिया है.

कैसा है कंपनी के शेयरों का हाल

1,01,164 करोड़ मार्केट कैप वाली ब्रिटानिया कंपनी के शेयर भाव वर्तमान में 4,217 रुपये है जो बीते कल 4192.50 रुपये के स्तर पर था, कंपनी के शेयर्स पिछले एक साल में 35.76 फीसदी तक बढ़ें हैं, वही पिछले 5 साल में Britannia Industries Ltd के शेयरों में 62 फीसदी से भी अधिक का उछाल आया है.

इस साल ब्रिटानिया इंड्रस्ट्रीज के शेयरों का हाल बुरा रहा, शेयरों में 2 फीसदी से भी अधिक की गिरावट आ गयी, बात करें इस शेयर के 52 वीक हाई की तो 4669.20 फीसदी रहा है, वहीं 25 वीक लोव 3060.05 रुपये दर्ज है.

बात करें कंपनी में हिस्सेदारी की तो Domestic Institutional Investors के पास 15.08 फीसदी, 50.55 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास, FII के पास 18.46 फीसदी हिस्सेदारी और पब्लिक के पास 15.90 फीसदी की हिस्सेदारी है.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), शेयर मार्केट (Share Market) आदि में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market, Mutual Fund, Personal Finance, जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट आदि की जानकारी के लिए लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
1/5 - (1 vote)

Leave a Comment