Multibagger Stocks: निवेशक अक्सर मल्टीबैगर स्टॉक के तलाश में होते हैं, ऐसे स्टॉक का चुनाव बहुत ही पेचीदा होता है अधिकांश स्टॉक या शेयर मल्टीबैगर नहीं होते. परन्तु कुछ स्टॉक्स लम्बे समय के निवेश में भारी भरकम रिटर्न प्रदान करते हैं, ऐसा ही एक स्टॉक है JM Financial Ltd का, जिसने दो दशकों में निवेशकों का पैसा 300 गुना बढ़ा दिया.
स्टॉक का चुनाव करते समय हम 100% यह तय नहीं कर सकतें की यह स्टॉक हमें मल्टीबैगर तरीके से रिटर्न दे पायेगा, परन्तु लम्बे समय के निवेश में बढ़िया रिटर्न बना पाना आसान हो जाता है. हाँ, इसके लिए सहीं स्टॉक का चुनाव, फंडामेंटल एनालिसिस, कंपनी की A to Z पूरी जानकारी आवश्यक है. स्टॉक का सहीं तरीके से चुनाव और निश्चित लम्बे अवधि का निवेश महज हजार रूपये को भी करोड़ों में बदल देता हैं.

JM Financial Ltd कंपनी के बारे में
मुंबई स्थित JM Financial Ltd कंपनी का फैलाव भारत सहिंत अन्य देशों जैसे सिंगापूर, न्यूजर्सी व दुबई में भी है, यह कंपनी मुख्य रूप से फाइनेंस के सेक्टर से जुडी हुई है बात करें कंपनी की स्थापना की तो यह 1973 से स्थापित है. कंपनी का शेयर प्राइज वर्तमान में 74 रूपये हैं, वहीँ इस कंपनी ने 175 रूपये का हाई टच किया है.
लगभग 20 साल पहले कंपनी की शेयर प्राइज महज 27 पैसे था, जो साल 2017 के आते-आते 175 रूपये पे पहुंच गया, जिन निवेशकों में दो दशक पहले इस स्टॉक पर 35 हजार रूपये लगाए थे, वे इस स्टॉक से करोड़पति हो चुके हैं. लम्बे समय के निवेश में इस स्टॉक ने तगड़ा रिटर्न दिया है. यही कारण है की एक्सपर्ट इस स्टॉक का सुझाव देते हैं.
कैसा रहा JM Financial Ltd के Share का प्रदर्शन
Banking सेक्टर से जुड़े इस इस शेयर ने अपने सुरुवाती दिनों में ही बेहतर परफॉर्म किया है साल 2002 में जहा इस स्टॉक की कीमत 27 पैसे थी 2003 तक यह 6 रूपये में पहुंच गयी. साल 2006 आते-आते JM Financial Ltd के शेयर भाव 30 रूपये पहुंच गए, वहीँ साल 2007 में इस शेयर ने 100 रूपये का आंकड़ा भी पार कर लिया.
2007 के बाद से यह स्टॉक उतार-चढाव से भरा रहा और 2017 में इसने अपना अब तक का ऑल टाइम High 175 रूपये का आंकड़ा तय किया, बात करें इस स्टॉक के वर्तमान मूल्य की तो यह 4 फीसदी तक टूटकर 72 रूपये के भाव में ट्रेड कर रहा है.
M Financial Ltd के Share पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट
चूँकि कंपनी Investment Banking Firm से जुड़ा हुआ है एक्सपर्ट का मानना है की इसमें आने वाले समय में ग्रोथ की पूरी-पूरी सम्भावना है. कंपनी ने खुद अपना टारगेट प्राइज 119 रूपये रखा हुआ है और अपने फंडामेंटल सुधारने में लगे हुए हैं.
कंपनी अपने प्रयासों से लगातार बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है इसे में इस स्टॉक में निवेश भविष्य के लिए लाभदायक हो सकता है. परन्तु किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंसियल एक्सपर्ट से राय लेना आवश्यक है.
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |