Money Market Fund – जानिए मनी मार्केट की रणनीति, कम समय में बनता है मोटा पैसा, 91 से भी कम दिन का निवेश और मिनिमम एग्जिट लोड

Money Market Fund: जैसा की आप जानते है म्यूचुअल फंड हजारों तरह के स्कीम के साथ अनेकों निवेश विकल्प देता है, लम्बे समय के निवेश में इससे बढ़िया रिटर्न बनाया जा सकता है, वहीँ जिनकों कम समय के लिए अपने पैसे Invest करना है उनके लिए भी Mutual Fund कई तरह की स्कीम प्रदान करता है, ऐसा ही एक म्यूचुअल फंड स्कीम है मनी मार्केट फंड (Money Market Fund) जो कम समय के निवेश में तगड़ा रिटर्न प्रदान करता है.

मनी मार्केट फंड क्या है

Money Market Fund म्यूचुअल फंड का एक प्रकार है जिसे लिक्विड फंड भी कहा जाता है, जो लोग कम समय के निवेश (short term investment) में रूचि रखते हैं उनके लिए यह Best Mutual Fund है, जिसमे एक साल के निवेश में भारी रिटर्न कमाया जा सकता है. अगर आपके बैंक अकाउंट में एक्स्ट्रा पैसे पड़े हैं तो आप उसे कम समय के लिए Money Market Fund में Investment कर सकते है.

इस फंड में कंपनी द्वारा निवेशकों का पैसा बहुत कम समय के लिए ऐसे फंड में लगाया जाता है जो सेफ हो और High रिटर्न प्रदान करता हो, आपको बता दें की मनी मार्केट फंड में 91 या इससे भी कम दिन के लिए निवेश किया जा सकता है, इसकी सबसे अच्छी बात यह है की आप किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपना पैसा निकाल सकते हैं साथ ही आपको बहुत कम एग्जिट लोड देना होता है, मनी मार्केट फंड में पैसे, ट्रेजरी बिल, सर्टिफिकेट ऑफ़ डिपॉजिट, कमर्शियल पेपर, रीपर्चेज एग्रीमेंट इत्यादि में लगाए जाते हैं.

मनी मार्केट म्यूचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है

Money Market Fund को इस तरह डिजाइन किया गया है की इसमें कम समय के निवेश में ही मुनाफा कमाया जा सकता है लम्बे समय के निवेश के लिए यह फंड ठीक नहीं होता, अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो डायनेमिक बॉन्ड फंड और बेलेंस फंड का उपयोग कर सकते हैं.

बात करें इस फंड की रिटर्न की तो अगर आप अपना पैसा सेविंग अकाउंट में रखे हुए है उससे अच्छा है Money Market Fund में लगाए यहाँ आपको सालाना 8 से 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिलता है, मनी मार्केट में पैसे का अधिकांश हिस्सा सरकारी सिक्योरिटीज और बॉन्ड में इन्वेस्ट किया जाता है. इसलिए यहाँ सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है.

मनी मार्केट फंड के रिस्क

अगर आप Money Market Fund में निवेश का सोंच रहे हैं तो अपने फाइनेंसियल एक्सपर्ट से राय अवश्य लें क्योंकि हर प्रकार के म्यूचुअल फंड में जोखिम शामिल है, मनी मार्केट फंड की जोखिम डेट फंड के जोखिम के सामान होते हैं जैसे – क्रेडिट रिस्क, इंट्रेस्ट रिस्क इत्यादि. निवेश से पहले यह जरुरी है की आपका लक्ष्य सुनिश्चित हो, इसके आधार पर बेहतर से बेहतर फंड का चुनाव करें जिसे अच्छी रेटिंग मिली हो जिसका ट्रैक रिकार्ड बढ़िया हो एक्सपेंस रेशियों इत्यादि.

मनी मार्केट फंड में टैक्स (Tax)

इस फंड में डेट स्कीमों के तहत Tax लगता है, अगर आप 3 साल से पहले निवेश रिडीम करते हैं तो रिटर्न आपके इनकम के साथ जुड़ता है, इसके बाद आप जिस टैक्स स्लेब में आते हैं वही Tax लागु होगा. 3 साल के बाद निवेश बेचने पर इंडेक्सेशन बेनिफिट के साथ लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन Tax भी लगता है.

Angle One के साथ अपना निवेश शुरू करें – Download Angle One (Introducer code: S1040979)

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment