Mutual Fund : इस स्माल कैप फंड ने निवेशकों को किया मालामाल

Small Cap Mutual Fund : म्यूचुअल फंड निवेशकों की जनसख्या में दिन ब दिन बढ़ोतरी हो रही है, इसकी मुख्य वजह है म्यूचुअल फंड का बढ़िया रिटर्न और जहाँ रिटर्न की बात आती है Small Cap फण्ड सबसे आगे है, भारत में म्यूचुअल फंड एसिट मैनेजमेंट (AMC) कंपनियों की भरमार है, हर तरह के स्थिति के लिए कोई ना कोई म्यूचुअल फंड मौजूद है, परन्तु अगर आप जोखिम उठाने के लिए नहीं कतराते तब स्माल कैप फंड आपके लिए बेस्ट है यह दूसरे फंड के मुकाबले अधिक पैसे बना सकता है. इस आर्टिकल में ऐसे ही एक फंड Quant Small Cap Fund पर नजर डालेंगें जिसने निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है.

Mutual Fund इन स्माल कैप फंड ने निवेशकों को किया मालामाल (1)

Quant Small Cap Fund का रिटर्न क्या रहा

इस फंड को Credit Rating Information Services of India Limited द्वारा 5* की रेटिंग प्राप्त है, स्माल कैप के इस फंड का अधिकांश हिस्सा छोटी कंपनियों के शेयरों में लगाया जाता है, जोकि ग्रोइंग फेस में है, लिहाजा इस फंड से भारी मुनाफा बनाया जा सकता है, अगर रिटर्न की बात करें तो इस फंड ने पिछले 3 सालों में 25 फीसदी का औसत सालाना रिटर्न दिया है जोकि एक बहुत बढ़िया रिटर्न है.

क्वांट स्मॉल कैप फंड का एयूएम कितना है

Quant Small Cap Fund की AUM 2,555 करोड़ रूपये है, फंड का पिछले तीन साल का प्रदर्शन बढ़िया है, साथ ही इसे 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, अगर आप इस फंड में निवेश करना चाहते हैं तो मिनिमम 1000 रूपये की SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से Investment शुरू कर सकते हैं.

क्वांट स्मॉल कैप फंड में SIP जोखिम कितना है

यह फंड सेंसेक्स में प्रदर्शित होता है, अगर आप NAV में निवेश करते हैं और Market में तगड़ा गिरावट आती है तो इसके अगले महीने अधिक यूनिट खरीद सकते हैं चूँकि SENSEX अभी अपने High पर है अगर आप इस फंड में निवेश करते हैं तो जोखिम कम किया जा सकता है.

यह ध्यान रखें

अगर आप क्वांट स्मॉल कैप फंड में निवेश करते हैं और काफी वक्त तक मंदी की स्थिति रहती है तो रिटर्न जोखिम भरा हो सकता है. इस बात पर भी गौर करना जरुरी है की ब्याज दरें लगातार बढ़ रही है और आगे बढ़ते जाने की उम्मीद है, जो इन्वेस्टर्स की आय फिक्स कर देती है.

यह पढ़ें Mutual Fund : थीमैटिक फंड और सेक्टोरल फंड को समझें फिर निवेश करें

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment