थमने का नाम नहीं ले रही चॉकलेट कंपनी का शेयर, पकड़ी रॉकेट सी तेजी

Multibagger Stock : जहाँ शेयर मार्केट में अधिकतर कंपनियों के स्टॉक नीचे गिर रहे हैं Lotus Chocolate Company Ltd के शेयर दिन ब दिन अपर सर्किट को टच कर रहा है, पिछले एक महीने से इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी बरक़रार है, वर्तमान में Lotus Chocolate Company के शेयर 341.60 रुपये के भाव पे मार्केट में ट्रेड कर रहा है.

यह पढ़ें : यह कंपनी दे रही है 3.25 रूपये का डिविडेंड, कहीं आपके पोर्टफोलियो में इस कंपनी के शेयर तो नहीं

एक महीने में दिया 164.70 फीसदी का रिटर्न

महीने भर पहले Lotus Chocolate Company के शेयर भाव 129 रूपये थे जो आज बढ़कर 341 रुपये पर आ गया है, एक महीना पहले इस शेयर में किये गए निवेश आज की तारीख में 2,60,000 से भी अधिक हो चूका है.

क्यों बढ़ रहा है चॉकलेट कंपनी का शेयर भाव

दरअसल मुकेश अम्बानी द्वारा Lotus Chocolate Company को खरीद लिया गया है जिसकी घोषणा हाल ही में हुई है, रिलायंस ग्रुप FMCG सेकटर में अपनी जबरजस्त पकड़ बनाना चाहती है. ज्ञात हो रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने Lotus Chocolate Company Ltd के 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. यह ओपन ऑफर 21 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा, बात करें प्राइज की तो 115.50 रूपये रखा गया है.

यह पढ़ें : 3 साल और 1 लाख रुपये बन गए 68 लाख रुपये, कंपनी निवेशकों को देने जा रही है बोनस शेयर

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment