शेयर प्राइज लगातार गिर रहा है, बजट से पहले क्या करें, खरीदें बेचें या होल्ड करके रखें

Stock Market Investment Tips : गिरते बाजार में क्या करें, निवेशकों की स्थिति बहुत ही ख़राब चल रही है, पिछले कुछ दिनों से NIfty और Sensex दोनों लगातार नीचे गिर रहे हैं, समय पेनिक भरा है और हाल के दिनों में बजट भी आने वाला है, यह समय निवेशकों के लिए असमंजस से भरा हुआ है, निर्णय लेने में परेशानी हो रही है की शेयर बेचें, होल्ड करें या गिरते मार्केट में खरीद करें. इन सवालों के जवाब के लिए कृपया लेख पर बने रहें.

धैर्य बनाये रखें

एक निवेशक जो शेयर मार्केट में सबसे पहला दाव सीखता है वह है धैर्य बनाये रखना – “The world is full of foolish gamblers and they will not do as well as the patient investors.” गिरते बाजार के डर से घबराना एक सहीं निवेशक की आदत नहीं है, आपको तब तक धैर्य बनाये रखना है जब तक आपके पोर्टफोलियों से जुडी बहुत ही बुरी खबर ना आ जाए.

बाजार गिर रहा है, कम दाम में खरीद सकते हैं शेयर

कम दाम में खरीदना और अधिक में बेचना यही तो निवेशक का काम है एक निवेशक यह जनता है की मार्केट हमेशा गिरा हुआ नहीं रहेगा, गिरावट एक मौका है शेयरों को सस्ते में खरीदने का, हालाँकि यह बात याद रखने योग्य है की फंडामेंटली बेस्ट स्टॉक पर दाव लगाएं, जो भले ही आज पेनिक की स्थिति में हैं परन्तु बाद में ऊपर उठेंगें

निवेश है लम्बे समय का खेल

जल्दबाजी में कुछ नहीं हो सकता, मार्केट को बढ़िया प्रदर्शन का समय देना चाहिए, अगर आपने सहीं रिसर्च के साथ बेस्ट फंडामेंटल वाले स्टॉक खरीदें हैं तो उसे समय तो दीजिये, क्या कुछ ही दिनों में कंपनी ग्रो कर सकती है, नहीं। समय तो लगेगा ही ना, इसलिए शेयर मार्केट में धैर्य बनाते हुए लम्बे समय के लिए निवेशित रहना आवश्यक है, लम्बे समय के निवेश में ही बेस्ट रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.

यह पढ़ें : एक ही महीने में 199 रुपये बढ़ा इस चॉकलेट कंपनी का शेयर, निवेशक दंग रह गए, बोले गजब की तेजी

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment