टाटा ने बनाया 10000 रूपये के SIP को 8.39 लाख रूपये

Mutual Fund Return: म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिये छोटा-छोटा रकम एक बड़ा फंड बन जाता है, टाटा स्माल कैप फंड (Tata Small Cap Fund) जोकि एक Open इंडेड फंड है, इसने अपने स्थापना दिनांक से अब तक तगड़ा रिटर्न दिया है, निवेशकों को खुश कर देने वाला यह फंड स्माल कैप इक्विटी ने निवेश करता है, जैसा की इसके नाम से भी पता चल रहा है. Small Cap fund अधिक जोखिम वाले होते हैं, परन्तु इससे High रिटर्न भी बनाया जा सकता है. एक्सपर्ट द्वारा इस फंड को 3 स्टार की रेटिंग प्राप्त है.

टाटा ने बनाया 10000 रूपये के SIP को 8.39 लाख रूपये

Tata Small Cap Fund

टाटा स्माल कैप फंड की स्थापना 12 नवम्बर 2018 को हुआ था अब तक फंड ने अपने चार साल पुरे कर लिए हैं, इन चार सालों में 30.65 फीसदी का सालना रिटर्न दिया है, इस आधार पर जिहोने फंड के शुरुवात में 10000 रूपये की मासिक SIP करायी है उनका टोटल अमाउंट 8.39 लाख रूपये हो गया होगा

Tata Small Cap Fund के फंड मैनेजर कौन है

  • फंड मैनेजर – चंद्रप्रकाश पडियार
  • सहायक फंड मैनेजर – सतीश चंद्र मिश्रा
  • बेंचमार्क – निफ्टी स्माल कैप 250
  • फंड का एयुएम 2664.24 करोड़ रुपया है
  • फंड का एनएवी 24.78 रुपया है
  • रेगुलर ऑप्शन 22.98

कैसा रहा टाटा स्माल कैप फंड का प्रदर्शन

इस फंड ने जबरजस्त प्रदर्शन करते हुए पिछले साल 16.18 फीसदी का रिटर्न दिया था, इस लिहाज से मासिक 10000 रूपये का SIP, जो एक साल में 1.20 लाख रूपये होते हैं बढ़कर 1.30 लाख रुपया हो गया, वहीँ हम बात करें Tata Small Cap Fund के पिछले तीन साल के रिकार्ड की तो हमें 34.89 प्रतिशत का रिटर्न देखने को मिलता है, 10000 रूपये का सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान अब 3 साल में 3.60 लाख हो गया और इस फंड पर टोटल रिटर्न 5.90 लाख. वहीँ हम बात करें फंड के अब तक यानि 4 सालों के रिटर्न की तो 10000 रूपये का मासिक निवेश अब 4 साल में 4.70 लाख हो जायेगा, इसपर रिटर्न के साथ टोटल राशि 4 साल में 8.39 लाख रूपये हो जायेगा

अस्वीकरण

मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (2 votes)

Leave a Comment