Vishnu Chemicals company has given 1400% return

यदि आप वाकई में शेयर मार्केट के ज़रिए तगड़ा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आपको ऐसे शेयर चुनने चाहिए जो आपको मल्टीबेगर रिटर्न दे सके. वैसे यह जानकारी आपको कोई भी सटीक रूप से नही दे सकता है की बाजार में किस शेयर का भाव बढ़ने वाला है या किस शेयर का भाव घटने वाली है. परंतु यदि किसी कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च किया जाये तो स्टॉक का चुनाव करना आसान हो जाती है. यहाँ मै आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाली हूँ. जिसने 3 सालों के अंदर अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है.
1 लाख बन गए 15 लाख मात्र 3 सालों में
विष्णु केमिकल्स (Vishnu Chemicals) अपने निवेशकों को पिछले 3 सालों से तगड़ा रिटर्न दे रही है. इस कंपनी में जिस निवेशक ने 3 साल पहले यदि 1 लाख रूपए का निवेश किया होगा वह 1 लाख रुपए वर्तमान समय में तकरीबन 15 लाख रूपए बन चुना होगा, यदि पिछले 2 साल की बात की जाए तो इस कंपनी ने 800 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
तारीख 31 दिसंबर को इस कंपनी का शेयर 1515 रूपए पर ट्रेड कर रही है साथ ही 1390 फीसदी का रिटर्न यह शेयर पिछले 3 सालों में दे चुका है. आज से 3 साल पहले यानी की 20 दिसंबर 2019 को इस कंपनी का शेयर 104 की कीमत पर मार्केट के ऊपर ट्रेंड कर रहा था, यानी की 15 गुना यह शेयर मार्केट में 3 सालों में ऊपर जाके चुका है.
स्टॉक स्प्लिट करेगी यह कंपनी
जल्दी ही विष्णु लिमिटेड अपने निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट का तोहफा देने जा रही है, शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयर के बदले 2–2 रुपए के 5 शेयर देने जा रही है, शेयर धारकों ने भी स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी प्रदान कर दी है, इसकी डेट 13 जनवरी 2023 तय की गई है.
कंपनी का कार्य
तकरीबन 1800 करोड़ की वैल्यूएशन वाली विष्णु लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसने पिछले 3 सालों में स्टील, ग्लास, फार्मास्युटिकल्स, पिगमेंट्स और कई अन्य सेक्टर्स में केमिकल की स्प्लाई का कार्य किया है.
शेयर मार्केट में सही स्टॉक कैसे चुने?
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आपको कौन से शेयर को खरीदना है या किस शेयर में अपना पैसा लगाना चाहिए, यदि आपको आइडिया नही है की शेयर मार्केट में अच्छा स्टॉक कैसे चुने तो हम आपको बताना चाहेंगे की इसके लिए आपको चाहिए की आप जिस कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते हो उसके बारे में निम्नलिखित चीजों के बारे में जाने
- कंपनी के बारे में रिसर्च करें
- कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में जाने
- कंपनी ने पिछले कुछ सालों में कैसा रिटर्न दिया है इस बारे में जाने
- कंपनी फायदे में चल रही है या नुकसान में इस बारे में जाने
- कंपनी कौन सा बिजनेस करती है और भविष्य में उस बिजनेस का स्कोप क्या है इस बारे में जाने
- भविष्य को लेकर कंपनी की क्या योजाना है इस बारे में जाने
यह पढ़ें : Multibagger Stocks 2023 : 100 रूपये के नीचे भाव वाले टॉप मल्टीबैगर स्टॉक से शुरू करें निवेश
अस्वीकरण
(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |