मासिक SIP से 20 वर्षों में ₹10 करोड़ का फंड कैसे बनायें

छोटी छोटी रकम हर महीने SIP के माध्यम से जमा करने पर एक दिन यहाँ करोड़ों का फंड बन जाता है

Mutual Fund में Bank FD पोस्ट ऑफिस निवेश इत्यादि से अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है, कम्पाउंडिंग ब्याज के मदद से

म्यूचुअल फंड निवेश जितना जल्दी शुरू कर दिया जाये उतना बढ़िया है क्योंकि निवेश को कुछ साल आगे बढ़ाने से हमारा रिटर्न राशि दुगना हो जाता है

चूँकि म्यूचुअल फंड में 12 से 20 फीसदी का औसत सालाना रिटर्न मिलता है

हम म्यूचुअल फंड 15 X 15 X 15 का फार्मूला लगाते हैं, मतलब  15 साल के लिए 15 सालाना ब्याज और 15 15000 का निवेश

इस प्रकार आप 27 लाख के टोटल निवेश पे करोड़ों का फंड तैयार कर पायेंगें