म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट और रेगुलर प्लान

डायरेक्ट प्लान में सीधे AMC की वेबसाइट, एप या आफिस में जाकर निवेश किया जाता है

वहीँ रेगुलर प्लान एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर्स की सहायत से निवेश की जाती है, नतीजतन एक्सपेंस रेसियो बढ़ जाता है.

अधिकांश लोगों को यह पता नहीं होता की वे अपने पैसे किस फंड में डालें, कारणवश एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर की मदद लेनी पड़ती है

आप अपने रेगुलर प्लान को उसी स्कीम के डायरेक्ट प्लान में स्वीच कर सकते हैं, इससे आप एक योजना से मुक्त हो जायेंगें और दूसरे में ट्रांसफर हो जायेंगें, हालाँकि इसके लिए आपको टैक्स देना पड़ सकता है.

म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार व ट्रांसफर एजेंट CAMS और Karvy म्यूचुअल फंड की डायरेक्ट स्कीम में ऑनलाइन निवेश करने की सुविधा मुहैया कराते हैं

एमएफ यूटिलिटीज (MF Utilities) के माध्यम से भी डायरेक्ट प्लान में निवेश किया जा सकता है.

जब फिजिकल फार्म भरते हैं तो फार्म में ब्रोकर/वितरक का Option दिया होता है, उस स्थान पर डायरेक्ट लिख देने से यह पता चल जाता है की आपने निवेश के लिए डायरेक्ट प्लान का चुनाव किया है.

निवेश संबंधित जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़ें