1 लाख रूपये का निवेश एक साल में 52 लाख हो गया

कैसर कॉर्पोरेशन (Kaiser Corporation) के स्टॉक जिसने महज एक साल के अंदर निवेशकों का तगड़ा मुनाफा कराया है.

दरअसल बीएससी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट यह SMALL CAP सेक्टर की कंपनी सालभर पहले नवम्बर 2021 में 1 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था

भारी उतार चढाव के बाद इस शेयर के भाव वर्तमान में 52.25 रूपये हो गया है.

Penny Stock में लगातार बिकवाली की स्थिति बनी रही है, पिछले एक हफ्ते की बात करें तो 3.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज है

छह महीनों के आकड़ें देखें तो 98 रूपये से गिरकर इस शेयर के भाव 52 रूपये पर आ टिका है.

पिछले एक महीने में 1 लाख रूपये का निवेश इस स्टॉक पर किया गया होगा तो वह राशि घटकर 91 हजार हो गया होगा

वहीं 6 महीने पहले किये गए 1 लाख रूपये के निवेश पर 44 हजार का नुकसान हुआ होगा

परन्तु अगर 2021 के आखिर में इस स्टॉक में निवेश किया गया होगा तब वह राशि 1 लाख रूपये से बढ़कर 52 लाख रूपये हो गया होगा

निवेश संबंधित जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़ें 

Arrow