LIC : इस सरकारी स्कीम में 58 रूपये के निवेश पर मिलेगी 8 लाख की मैच्योरिटी राशि

वैसे तो निवेश स्कीमों की भरमार है परन्तु अधिक जानकारी नहीं होने के वजह से लोग इन स्कीमों में निवेश से डरते हैं की कहीं उनका पैसा डूब ना जाये

परन्तु इस सोच के चलते वे अधिक कमाने के बावजूद भी पैसे नहीं बचा पाते

निवेश के बजाय बैंकों में पैसे रखने से उन पैसों की वैल्यू नहीं बढ़ पाती, या बढ़ती है भी तो 2 फीसदी के इंट्रेस्ट पे जो महगाई के हिसाब से कुछ भी नहीं है.

लोग अन्य निवेश माध्यमों में यकींन करें या ना करें परन्तु सरकार द्वारा चलायी जा रही स्कीम में उन्हें भरोसा होता है, जैसे पोस्ट आफिस निवेश स्कीम, फिक्स डिपॉजिट, सरकारी लघु बचत योजना, इत्यादि.

एलआईसी (LIC Aadhaar Shila) स्कीम, इसके तहत आप एक छोटी सी राशि प्रतिदिन बचाकर निवेश कर सकते हैं और मैच्योरिटी पर अच्छा-खाशा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

अगर बीमा (insurance) की क्षेत्र में देखा जाये तो आइआइसी बड़े पैमाने में लीडर के रूप में विकसित हुआ है. LIC के तहत गरीब, अमीर, मध्यमवर्गी परिवार सभी के लिए ढेरों निवेश विकल्प मौजूद है.

गरीब और मध्यमवर्गी परिवारों के लिए LIC की Aadhaar Shila scheme सबसे बढ़िया है, जिसके तहत एक छोटी से राशि के साथ निवेश किया जा सकता है

निवेश की न्यूनतम राशि 75000 रूपये और अधिकतम राशि 3 लाख रूपये है. यह एक लॉन्ग टर्म निवेश है, जिसके तहत डेथ कवर किया जाता है

अगर आप प्रति दिन 58 रूपये का निवेश इस स्कीम में करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको लाखों रूपये प्राप्त होंगें.8 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम के लोग इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं, बात करें पॉलिसी की समयावधि की तो 10 से 20 वर्ष है.