50 हजार सैलरी पर 20 लाख की कार खरीदने के लिए आपको कितने रूपये की SIP करनी होगी 

अच्छी घर, कार, बढ़िया लाइफ स्टाईल का सपना प्रत्येक व्यक्ति का होता है, इन सपनों को पूरा करने के लिए मोटी रकम की आवश्यकता है

निवेश ही वह तरीका है जिसके माध्यम से आप छोटी राशि को मोटी रकम में बदल सकते हो

20 लाख रूपये की रकम जमा करना आसान नहीं है, प्रत्येक माह निवेश करने होगें 10000 रूपये

आप अपने घर की जरूरतों के लिए 40,000 रूपये अलग कर सकते हैं, बांकी बचे 10,000 को निवेश एक कुछ समय के लिए भूल जाना होगा

कम समय में बढ़िया रिटर्न के मामले में म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट है, यहाँ 12 से 20 फीसदी की सालाना रिटर्न आराम से निकाली जा सकती है

जो आपको बैंक फिक्स डिपॉजिट व पोस्ट आफिस स्कीम में देखने को नहीं मिलती

पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड स्कीम निवेशकों की संख्या (investor) तेजी से बढ़ी है, कारण है इसका बढ़िया रिटर्न और भरोशा

10,000 रूपये का निवेश प्रत्येक माह किया जाये और उस निवेश पर प्रत्येक वर्ष औसत 12 फीसदी का भी रिटर्न मिले तो 9 सालों में करीब 20 लाख रूपये इक्क्ठे किये जा सकते हैं

निवेश संबंधित जानकारी के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें -