Mutual Fund : अच्छे रिटर्न के लिए चुनें फ्लेक्सी कैप फंड्स

इस फंड के साथ अन्य म्यूचुअल फंड, जैसे – मिड कैप, स्माल कैप, लार्ज कैप जैसी मार्केट कैप सीमा नहीं है. लिहाजा लचीलेपन के साथ लम्बे समय के निवेश में बढ़िया रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है

फंड मैनेजर अपनी कुशलता से किसी भी सेक्टर में पैसे लगा सकते हैं, जहाँ उन्हें अधिक रिटर्न की गुंजाइस दिखें

हालांकि लगाए गए पैसे पूरी तरह डायवर्सिफाई होते हैं, ताकि सभी सेकटर में निवेशक के पैसे लगे रहें. और सुरक्षा के साथ अधिक से अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सके

फंड मैनेजर के पास किसी भी तरह की पाबन्दी नहीं होती की वे किस फंड कैटेगरी में कितना निवेश करें, हालांकि फ्लैक्सी कैप फंड के तहत 65 फीसदी रकम इक्विटी में निवेश करना जरुरी है

आकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड के फ्लैक्सी कैप फंड में निवेश लागातर बढ़ रहा है आज की तारीख में यह सबसे बड़ी इक्विटी निवेश फंड बन चूका है

इस फंड में फोलियो की बात करें तो 1.25 करोड़ है और इन फोलियो में 2.49 लाख करोड़ रूपये का फंड उपस्थित है, लिहाजा यह इक्विटी एसिट के अंदर सबसे बड़ी इक्विटी मैनेजमेंट फंड बन चुकी है

यह दिसम्बर 2022 तक 5.41 लाख करोड़ थी. फ्लैक्सी कैप फंड Nifty 500 में शामिल कंपनियों में Investment करते हैं.

चूँकि इस फंड में फंड मैनेजर कई तरह से फ़िल्टर करके बेहतर से बेहतर कंपनियों का चुनाव करता है और अपनी सूझ-बुझ से फंड को बढ़िया तरीके से मैनेज करता है

निवेश संबंधित सभी जानकारियों के लिए ग्रुप से जुड़ें