प्रतिदिन 50 रूपये बचाकर म्यूचुअल फंड के जरिये 5 साल में लाखों बनाया जा सकता है

म्यूचुअल फंड निवेश एक बेहतर माध्यम है जहाँ आप अपने छोटे बड़े मंथली बचत को निवेश कर सकते हैं और तगड़ा रिटर्न बना सकते हैं

म्यूचुअल फंड एसआईपी (Systematic investment Plan) की खास बात यह है की आप मजह 100 रूपये के मासिक निवेश से इसे शुरू कर सकते हैं.

अगर आप छोटी मोटी महज 50 रूपये प्रतिदिन बचाने की आदत बना लेते हैं और इसे SIP के माध्यम से Investment करते हैं तो कुछ सालों में लाखो रूपये बना सकते हैं

मान लीजिये आप रोजाना 50 रूपये की बचत करते हैं, इस तरह आप महीने की आखिर में 1500 रूपये बचा लेते हैं

बचाये गए राशि को म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और सालाना 20 फीसदी की दर से 5 साल तक रिटर्न उत्पन्न करते हैं तो 1.55 लाख से भी अधिक की राशि आराम से बना लेंगें

फंड के प्रदर्शन में शेयर बाजार के गिरावट और उछाल का असर होता है, बावजूद इसके 12 से 25 फीसदी की रिटर्न म्यूचुअल फंड में आम है

कई म्यूचुअल फंड ऐसे हैं जो पिछले 5 सालों में 20 से 25 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न किये है जैसे – TATA Digital India Fund, Quant small cap funds, ICICI Prudential Technology Fund

निवेश संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़ें 

Arrow