नए साल के लिए मार्केट रणनीति, मोटी कमाई करवायेगें ये स्टॉक

साल 2022 शेयर मार्केट के लिए ऐतिहासिक रहा, जहाँ मार्केट ने अपना अब तक का High तय किया लाखों निवेशक मालमाल हुए, वहीं कई निवेशकों को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ा

अगर आप नए साल के लिए नए निवेश टारगेट अपनाना चाहते हैं तो यहाँ आपके लिए बहुत कुछ है.

मार्केट ने 2022 के आखिर में जो तेजी पकड़ी है वह, 2023 में भी बरकरार रहेगी जहाँ निफ़्टी 23,000 तक पहुंचने की सम्भावना है वहीँ सेंसेक्स के लिए 70,000 का टारगेट रखा गया है.

अडानी के शेयर 2022 के लिए खास रहे जहाँ विम्लर का शेयर Market में आते ही छा गया वहीँ Adani के कई शेयर्स ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

अडानी सीमेंट जो पहले अंबुजा सीमेंट था 2023 में काफी बढ़िया प्रदर्शन करेगी, क्योंकि इस सेगमेंट का एकीकरण किया जा रहा है

2023 के लिए Best प्रदर्शन वाले स्टॉक - सुजलॉन एनर्जी 2023 के लिए – 20 रूपये का टारगेट होगा

आईडीएफसी फर्स्टबैंक 2023 के लिए – 100 रूपये का टारगेट प्राइज होगा

रेणुका शुगर – 2023 के लिए टारगेट प्राइज 120 रूपये

एनसीसी – 2023 के लिए टारगेट प्राइज 150 रूपये रखा गया है.

रेल विकास निगम – 2023 के लिए 120 रूपये का टारगेट होगा

पंजाब नैशनल बैंक, फेडरल बैंक, नेशनल एल्युमिनियम इत्यादि शेयर्स की मल्टीबैगर होने की घोषणा की जा रही है.

इन्वेस्टमेंट संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों के लिए ग्रुप से जुड़ें