32 हजार निवेश से करोड़पति इस हफ्ते बढ़ेगा 7 फीसदी

यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL) जिसका मार्केट कैप 5,4,90,815 करोड़ रूपये है एक पेस्टीसाइट्स और एग्रोकैमिकल कंपनी है

पिछले कुछ दिनों से लगातार गिर रहे इस कंपनी के शेयर ने अपने लांच तिथि से अब तक निवेशकों को करोड़पति बना दिया है

21 साल पहले इस कंपनी के शेयर में किया गया 32,000 रूपये का निवेश आज करोड़ रूपये तक पहुंच गया है.

718.05 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहे यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL) के शेयर्स में तेजी का रुझान दिख रहा है इस हफ्ते तक स्टॉक में 7 फीसदी की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है.

जुलाई महीने में कंपनी ने 479 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट किया है

वहीँ इस कंपनी की रेवेन्यू 5007 से बढ़कर 5543 करोड़ रूपये हो गई है

कंपनी दुनिया की 5 सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनियों में सुमार है.

कंपनी में निवेश सलाह व पूरी जानकारी के लिए लिंक पर जाये और ग्रुप ज्वाइन करें