जनवरी महीने में बढ़ेगा यह 3 शेयर

जनवरी का महीना है मार्केट के लिहाज से बड़ा ही सुस्त महीना है पिछले 22 साल के आकड़ों के अनुसार जनवरी में मार्केट मामूली उतार चढ़ाव के साथ ट्रेड करता है

Nifty 50 छोटे समय में 17800 से 18500 के भीतर ही ट्रेड करेगा

जिन शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी वे हैं पीएसयु बैंक, कंट्रक्शन, इंफ़्रा व मेटल शेयर, वहीँ एफएमसीजी शार्ट टर्म में सुस्त नजर आ रहा है

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी - डेली चार्ट पर नजर डालें तो यह हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है - 24 से 27 रूपये का टारगेट प्राइज रखते हुए 18.90 रूपये का स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है

बैंक आफ इण्डिया - मजह 2, 3 हफ्ते में इस स्टॉक से 11 फीसदी रिटर्न बनाया जा सकता है, 97 से 105 रूपये का टारगेट रखते हुए इस शेयर में 85 रूपये का स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है.

नावा मिलिटेड - 280 से 305 रूपये का टारगेट प्राइज रखते हुए 240 रूपये का स्टॉप लॉस इस स्टॉक पर लगाया जा सकता है