हाउसवाइफ घर बैठे करेंगें इनकम, ऐसे बनाये अपना निवेश योजना

देखा जाये तो फाइनेंसियल मैनेजमेंट का काम महिलाये बेहतर कर सकती है, वे घर की जरूरतों, खर्चों, आदि का बजट प्लान करने में माहिर होती है

Financial plan को वे बेहतर तरीके से मैनेज करें और सहीं जगह निवेश (Investment) करें तो आत्मनिर्भरता के साथ बढ़िया इनकम कर सकती हैं

अगर आप अपने बजट बनाने के बाद इस समस्या में उलझे रखते हैं की पैसे बचाने व बढ़ाने के लिए कहाँ निवेश करूँ, तो यहाँ कुछ Tips दिए गए हैं

यह जानना जरुरी है की आपकी जरूरत क्या है - सी के आधार पर आप तय करेंगें की अधिक जोखिम लिया जाये या कम, आपकी जरूरतों में – बच्चों की पढाई व खर्च, घर के खर्च, अपने पति की फाइनेंसियल स्थिति मजूबत करना आदि हो सकती है.

अगर आपका लक्ष्य क्लियर हो की आप कितने समय तक निवेश करना चाहते हैं, निवेश पर कितना रिटर्न चाहते हैं, तब आप एक बेहतर योजना में निवेश कर सकते हैं

अब जब आपने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है. तब आपको सभी निवेश विकल्पों पर ध्यान देना होगा की कौन कौन से निवेश प्लान आपने लिए बढ़िया है - जैसे Bank FD, पोस्ट आफिस स्कीम, लघु बचत सरकारी योजनाएं, इत्यादि

आप अधिक रिटर्न के लिए शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड निवेश पर गौर कर सकते हैं

अगर आप बहुत कम जोखिम के साथ शेयर मार्केट निवेश के बारे सोच रहें है तो डेट फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं यहाँ बहुत कम रिस्क में दूसरे निवेश विकल्पों की तुलना में बढ़िया रिटर्न मिलता है

वहीं अगर आप थोड़ा रिस्क टेकर हैं तो इक्विटी निवेश आपने लिए Best होगा, इसमें अन्य विकल्पों की तुलना में बढ़िया रिटर्न देखने को मिलता है.

निवेश संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें