म्यूचुअल फंड SIP के क्रम टूटने से क्या होगा?

हम अपने बजट के अनुसार वह न्यूनतम से न्यूनतम राशि SIP के लिए चुनते हैं जिसे हर माह  चूका सकें

परन्तु कई कारणों से कभी-कभी परिस्थिति ऐसी हो जाती है की हम किसी माह SIP चुकाने से चूक जाते हैं

हालांकि किसी माह आपके पास SIP के लिए बजट नहीं है तब आप SIP ON/OF मोड़ का उपयोग कर सकते हैं

अगर आप किसी महीने अपनी Mutual Fund SIP नहीं चूका पाते तो AMC आपने ऊपर कोई चार्ज नहीं लगाती

परन्तु अगर आप लागातर 3 बार से अधिक SIP क्रम तोड़ते हैं तब आपका SIP रद्द हो सकता है

AMC आपसे कोई चार्ज नहीं लेती परन्तु वे बैंक को बाध्य कर सकती हैं और फिर बैंक आपसे चार्ज वसूल सकता है

अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें