स्टॉक मार्केट क्या है, कैसे बुझायेगा पैसों का प्यास

हर्षद मेहता के अनुसार शेयर मार्केट एक ऐसा गहरा कुआँ है जो पुरे देश का प्यास बुझा सकता है

कुछ के लिए स्टॉक मार्केट जुवा है तो कुछ के लिए बिजनेस 

सरल शब्दों में समझें तो शेयर मार्केट वह है जहा किसी कंपनी के ग्रोथ, भविष्य पर पैसे लगाया जाता है और मुनाफा कमाया जाता है साथ ही नुकसान भी

अगर आप किसी बढ़िया ग्रोथ वाली कंपनी के शेयर में पैसे लगाते हैं, शेयर भाव और अधिक बढ़ने पर बेचते हैं ऐसे में मुनाफा कमाते हैं

अगर आप किसी ऐसी कंपनी का शेयर खरीद लेते हैं जिसमे शेयर खरीदने के बाद लगातार गिरावट  तब आपको घाटे के साथ शेयर बेचने पड़ते हैं, ऐसे में हानि होती है

Share Market में कोई ट्रिक या केवल लक काम नहीं करता, यहाँ बेहतर रिसर्च और अनुभव काम आता है 

बेसक शेयर मार्केट एक बढ़िया बिजनेस है जिससे कुछ पैसा कमाया जा सकता है, परन्तु इसे खूब सिखने की भी आवश्यकता है 

इन्वेस्टमेंट संबंधित उपयोग जानकारियों के लिए ग्रुप से जुड़ें