Focused Mutual Fund: फोकस्ड म्यूचुअल फंड क्या है, जानिए इसके फायदे और नुकसान

Focused Mutual Fund : यकीनन म्यूचुअल फंड निवेश एक बढ़िया विकल्प है अपने पैसे को सहीं जगह Invest करने का, परन्तु म्यूचुअल फंड के सैकड़ों वैरायटी है, निवेश से पहले उन्हें जानना जरुरी है ताकि आप एक सुरक्षित और सहीं निवेश कर पाए, इस लेख में हम फोकस्ड म्यूचुअल फंड (Focused Mutual Fund) के विषय में जानने वाले हैं जोकि अपने नाम की तरह यह बताता है की फंड किस सेगमेंट में निवेश के लिए फोकस करेगी, इस फंड के जरिये ज्यादा से ज्यादा 30 शेयरों में निवेश किया जा सकता है.

क्या है फोकस्ड म्यूचुअल फंड?

जैसा की हमने बताया अपने नाम के सामान इस फंड में 30 शेयरों में फोकस किया जाता है जोकि SEBI के नियम के अधीन है, आमतौर पर कोई भी म्यूचुअल फंड स्कील 100 से अधिक शेयरों में इन्वेस्ट कर सकता है परन्तु फोकस्ड म्यूचुअल फंड के साथ ऐसा नहीं है, अगर आप म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट में रूचि रखते हैं तो सबसे पहले आपको सभी तरह के फंडों में विषय में जानकारी अवश्य ले लेनी चाहिए क्योंकि म्यूचुअल फंड में हर तरह के Option मौजूद है, आप अपने लक्ष्य, जरूरत, रिस्क कैपेसिटी, निवेश कैपेसिटी के आधार पर अलग-अलग तरह के म्यूचुअल फंड का चुनाव कर सकते हैं.

फोकस्ड म्यूचुअल फंड वैसे तो लार्ज कैप, मिड कैप, और स्माल कैप तीनों तरह के सेक्टर में निवेश करता है परन्तु यह अपने एसिटस को बहुत अधिक फैलाने के बजाय गिने-चुने शेयरों में फोकस्ड रहता है, अच्छे रिटर्न कमाना चाहते हैं तो Focused Mutual Fund एक बढ़िया विकल्प हो सकता है जहाँ जोखिम भी बहुत कम होता है.

फोकस्ड म्यूचुअल फंड के फायदे?

चूँकि यहाँ अधिक शेयरों में निवेश करने के बजाय केवल 30 गिने चुने शेयरों में निवेश किया जाता है. AMC (एसिट मैनेजमेंट कंपनी) द्वारा अच्छी तरह से रिसर्च किया जाता है, फंड मैनेजर के पास पूरा-पूरा मौका होता है की वह उन 30 कंपनियों जिसमे पैसे निवेश करने वाला है, उसकी पूरी जानकारी निकाले जैसे कंपनी का फ़ण्डामेंटल, कर्ज, प्रदर्शन, भविष्य इत्यादि, इस तरह से पूरी रिसर्च के बाद फंड का चुनाव किया जाता है, एक अच्छा डायर्वर्सिफिकेशन देखने को मिलता है, नतीजतन कम रिस्क के साथ हाई रिटर्न इस फंड से जुटाए जा सकते हैं.

फोकस्ड म्यूचुअल फंड के नुकशान?

फोकस्ड म्यूचुअल फंड के रिस्क की बात की जाये तो यह है की आप इस फंड के जरिये केवल 30 सेक्टरों में निवेश कर रहे हैं अगर इन 30 सेकटरों का परफॉर्मेंस घटिया रहा तब आपके पैसे भी डूब सकते हैं, हालांकि अच्छी तरह रिसर्च के बाद चुने गए 30 कंपनियों का प्रदर्शन इतना ख़राब हो जाये यह लगभग नामुनकिन सा लगता है, परन्तु कम जगह डायर्वर्सिफिकेशन का कारण इसे एक रिस्क फैक्टर माना जाता है.

फोकस्ड म्यूचुअल फंड का लक्ष्य क्या होता है?

30 दमदार सेक्टरों का सहीं और सटीक चुनाव, और तगड़े रिसर्च के बाद इन कंपनियों में निवेश, फोकस्ड म्यूचुअल फंड का यही लक्ष्य है की कम जगहों पर अच्छे रिसर्च के बाद निवेश करके भारी मुनाफा कमाना, हालांकि कुछ एकाक बार पासा उल्टा पड़ सकता है परन्तु ज्यादातर चांसेस High रिटर्न के ही नजर आते हैं. इसलिए बेहतर लक्ष्य के साथ Focused Mutual Fund में निवेश किया जा सकता है.

अस्वीकरण

मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment