म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के कई सारे प्रकार है जिनमे से एक प्रकार लिक्विड फंड (Liquid Fund) है. यदि आप सभी म्यूचुअल फंड से संबंध रखते हो लेकिन अभी तक लिक्विड फंड के विषय में अच्छे से समझ नही पाए हो तो आज का यह लेख आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज हम आपको इसमें बताने वाले है की लिक्विड फंड क्या है और लिक्विड फंड के फायदे क्या क्या है?
Liquid Fund Investment को कम समय अंतराल के निवेश करने के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है। बहुत सारे फंड हाउस अपने निवेशकों को लिक्विड फंड में निवेश करने की सुविधा प्रदान करते है। चलिए फिर Liquid Fund Meaning in Hindi के बारे में जानते है.
लिक्विड फंड क्या है । What is Liquid Fund in Hindi?
लिक्विड म्युचुअल फंड एक डेट फंड है जो 91 दिनों तक की परिपक्वता के साथ वाणिज्यिक पत्र, सरकारी प्रतिभूतियों, ट्रेजरी बिल आदि जैसे निश्चित आय वाले साधनों में निवेश करता है। लिक्विड म्यूचुअल फंड के अंतर्गत निवेश स्टॉक या इक्विटी में नही किया जाता है बल्कि विभिन्न प्रकार के बॉन्ड्स (Bond) में किया जाता है। लिक्विड फंड का रिटर्न इन सभी बॉन्ड्स के ब्याज दर के आधार पर ही तय होता है.
इसके साथ अतिरिक्त कैश को सेविंग अकाउंट या फिक्स्ड डिपाजिट की बजाय लिक्विड फण्ड में डालना एक बेहतर विकल्प माना जाता है। साथ ही इसके नाम से आपको पता चल गया होगा की इसमें Liquidity यानी की तरलता की मात्रा अधिक होती है। कहने का अर्थ है की लिक्विड फंड में निवेश किए गए धन को कभी भी निकाला जा सकता है, निवेश किया जा सकता है और कैश में बदला जा सकता है.

Liquid Funds किसमें निवेश करते हैं?
लिक्विड फंड द्वारा किया गया निवेश बहुत ही सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसके अंतर्गत पैसा वाणिज्यिक पत्र, सरकारी प्रतिभूतियों, ट्रेजरी बिल आदि जैसे आय वाले साधनों में किया जाता है। इन तरह के सभी बॉन्ड का निर्धारित ब्याज दर होता है तथा इन सभी Bonds की 91 दिनों की परिपक्वता अवधि होती है यानी की 91 दिनों के भीतर यह Mature हो जाते है।
Liquid Fund कैसे काम करता है?
लिक्विड फंड का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को पूंजी सुरक्षा और तरलता प्रदान करना है। इसलिए, फंड मैनेजर उच्च गुणवत्ता वाली ऋण प्रतिभूतियों का चयन करता है और योजना के अनुसार निवेश करता है। इसके अलावा, वह सुनिश्चित करता है कि पोर्टफोलियो की औसत परिपक्वता 91 दिनों से अधिक नहीं है.
कम मैच्योरिटी फंड को ब्याज दरों में बदलाव के लिए कम प्रवण बनाता है। पोर्टफोलियो की परिपक्वता के साथ व्यक्तिगत प्रतिभूतियों की परिपक्वता का मिलान करके, फंड मैनेजर बेहतर रिटर्न देने की कोशिश करता है। लिक्विड फंड नियमित बचत खाते की तुलना में बेहतर रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं.
क्या Liquid Mutual Fund में निवेश करना चाहिए?
यदि आपके पास अच्छी मात्रा में नकदी है जिसे कहीं भी निवेश नहीं किया गया है और कम जोखिम वाले कम अवधि के निवेश विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो लिक्विड फंड आपके लिए फायदेमंद विकल्प हैं। आपका पैसा समान तरलता के साथ बचत खाते में पड़ा रहने से बेहतर रिटर्न कमा सकता है।
कई निवेशक लिक्विड फंड्स का इस्तेमाल इक्विटी फंड्स में निवेश करने की सीढ़ी के रूप में करते हैं। वे लिक्विड फंड में निवेश के साथ शुरुआत करते हैं और फिर इक्विटी फंड में सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान शुरू करते हैं। इससे उन्हें चरणबद्ध तरीके से इक्विटी फंड में निवेश करने और रुपी कॉस्ट एवरेजिंग (Rupee Cost Averaging) से लाभ प्राप्त करने में मदद मिलती है।
Liquid Funds पर कितना Return मिलता है?
लिक्विड फंड्स के प्रदर्शन पर यदि आप एक नजर डालते हो तो आपको पता चलेगा कि लिक्विड फंड पर औसतन लगभग 7-9% रिटर्न मिलता हैं। इसलिए, वे बचत खाता जमा पर अर्जित 4% रिटर्न से बेहतर हैं। अतः यदि आपके पास अतिरिक्त कैश पड़ा हुआ है जिसे आपने अभी तक कही भी निवेश नही किया है तो आप Liquid Fund में अपना पैसा निवेश कर सकते हो।
लिक्विड फंड में निवेश करने के फायदे | Benefits of Liquid Funds
1. Better Return
बैंक की ब्याज दरों में गिरावट आने के बाद से लिक्विड फंड्स का रिटर्न सेविंग अकाउंट और अधिकांश Fixed Deposit के मुकाबले बेहतर रिटर्न माना जाता हैं। अधिक मुद्रास्फीति के समय व्यक्तिगत निवेश के लिए Liquid Fund सबसे अच्छा रिटर्न देने वाला विकल्प हो सकता हैं आप सभी के लिए।
2. Low Risk
Liquid Mutual Fund के अंतर्गत पैसा वाणिज्यिक पत्र, सरकारी प्रतिभूतियों, ट्रेजरी बिल आदि जैसे आय वाले साधनों में किया जाता है जिसके चलते रिस्क की मात्रा कम हो जाती है। यह निवेश अल्पकालीन अवधि के लिए किया जाता है।
3. Liquidity
लिक्विड फंड में आसानी से कभी भी पैसा निवेश किया जा सकता है और जरूरत के अनुसार कभी भी पैसा निकाला भी जा सकता है। इसमें किसी भी तरह का लॉक-इन-पीरियड (Lock in Period) नहीं होता हैं।
4. No Exist Load
यदि आप लिक्विड फंड में 7 दिनों या उससे अधिक दिनों तक पैसे को निवेश करके रखते हो तो तथा उसके बाद जब अपना पैसा रिडीम (Redeem) करते हो तो आपको कोई भी एग्जिट लोड (Exist Load) देने की जरूरत नही पड़ती हैं। परंतु निवेश के 7 दिन के अंदर पैसा वापस निकालने पर आपको सामान्य सा एग्जिट लोड देने की आवश्यकता होती है।
5. Diversification
इक्विटी फंड्स में यदि आप पैसा निवेश करते हो तो आप थोड़ा सा धन लिक्विड फंड में भी निवेश कर सकते हो जिससे आपके निवेश में विविधता बनी रहेगी।
अतः यह थे कुछ फायदे Liquid Fund में निवेश करने के जिसके बारे में हमने आपको बताया है।
सारांश
Liquid Fund क्या है और Liquid Fund के फायदे क्या है के विषय में यदि आप जानने आए होंगे तो इस ब्लॉग को पोस्ट को पढ़कर आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी। साथ ही हमने बताया है की क्या आपको लिक्विड फंड में निवेश करना चाहिए या नही?
इसी के साथ हम आपसे उम्मीद करते है की आपको इस लेख में दी हुई समस्त जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि यह लेख पसंद आए तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना न भूले। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं.
यह पढ़ें – FD vs Mutual Fund: कम रिस्क के साथ यह म्यूच्यूअल फंड आपको देगा एफडी से अधिक रिटर्न
अस्वीकरण
(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |