3M India Ltd कंपनी की बड़ी घोषणा एक स्टॉक पे मिलेगा 850 रुपया लाभांश

3M India Ltd Dividend: डिविडेंट की इस घोषणा से शेयर मार्केट में हलचल मची है, आखिर 3M India Ltd कंपनी ने 8500 फीसदी की अनुपात से डिविडेंट की घोषणा जो की है, चलिए जानते हैं पूरी खबर.

Dividend Stock : अगर आप एक स्टॉक मार्केट निवेशक है तो 3m इण्डिया कंपनी द्वारा दिए जा रहे इस अंतरिम डिविडेंट के विषय में जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है जिन निवेशकों में 3M India Ltd के शेयर्स खरीद रखें है उनके लिए यह बड़ा तोहफा है.

3M इंडिया लिमिटेड जो कि एक अमेरिकी कंपनी है, इसने हाल ही में अपने शेयर धारकों के लिए अंतरिम डिविडेंट की घोषणा की है. जो की निवेशकों के लिए एक बढ़िया खबर है क्योंकि कंपनी 8500 फीसदी का अंतरिम लाभांश दे रहा है.

कितने फेस वैल्यू पर मिलेगा अंतरिम लाभ

9 नवम्बर को कंपनी बोर्ड की बैठक हुई थी जिसके दौरान कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर ने 850 रूपये प्रति इक्विटी शेयर के आधार पर अंतरिम डिविडेंट देने का फैसला किया है. जहा कंपनी की फेस वैल्यू 10 रूपये है और कंपनी ने 1 करोड़ 12 लाख 65 हजार 70 इक्विटी शेयरों पर अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है.

इसे पढ़ेंIPO Share Allotment: आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ से जुडी बड़ी खबर

3M India Dividend रिकार्ड डेट

रिकार्ड डेट वह होता है जिस दिवस में कंपनी अपने शेयर धारकों को डिविडेंट देती है, उद्धरण के लिए अगर आप 3M India Dividend कंपनी के शेयर होल्डर है तो आपको रिकार्ड डेट जोकि कंपनी ने 22 नवंबर 2022 रखा है को अंतरिम डिविडेंट दिया जायेगा, अगर आपने 3M India Dividend का शेयर नहीं ख़रीदा है, तो 22 नवंबर से पहले शेयर खरीद सकते हैं और Dividend का फायदा उठा सकते हैं.

एक्स डेट से पहले शेयर खरीदने पर मिलता है Dividend

सबसे पहले यह जानना जरुरी है कि एक्स डेट क्या है? एक्स डेट वह रिकार्ड डेट के पहले दिन को कहा जाता है जिस दिन डिविडेंट के लिए शेयर होल्डर्स को निर्धारित किया जाता है, अगर 22 नवंबर 2022 रिकार्ड डेट है तो इससे एक दिन पहले 21 नवंबर 2022 को यह निश्चित किया जायेगा की कौन-कौन से शेयर होल्डर ने शेयर ख़रीदा हुआ है जिन्हें डिविडेंट देना है.

निवेशकों को शेयर बाजार में T+1 का सेटलमेंट प्रोसेस होता है, यानी जिस दिन शेयरधारकों शेयर खरीदते हैं उसे एक ट्रेडिंग डे के बाद डीमैट अकाउंट में शो किया जाता है.

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment