Mutual Fund: बेटी की भविष्य की चिंता इस म्यूचुअल फंड पे छोड़ दें

Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड निवेश से आप किसी भी लक्ष्य के लिए फंड तैयार कर सकते हैं, अलग-अलग तरह के लक्ष्यों के लिए निवेश विकल्प भी अलग है, म्यूचुअल फंड में लगभग सभी प्रकार के निवेश तरीके मौजूद है जैसे शादी के लिए पैसे जुटाना, घर के लिए, बच्चों के पढाई के लिए, गाड़ी खरीदने के लिए या संपत्ति बनाने के लिए इत्यादि, समस्या तब हो जाती है जब लोग अपने कैटेगरी (लक्ष्यों) के फंडों को चुनना छोड़कर मनमाना फंड चुन लेते हैं और गलत तरीके से निवेश शुरू कर देते हैं, ऐसा नहीं है कि वे रिटर्न नहीं बना पाते, परन्तु सहीं तरीके से Smart प्लानिंग के साथ किया गया निवेश कम समय में भारी रिटर्न दिला सकता है.

बेटी की भविष्य की चिंता इस म्यूचुअल फंड पे छोड़ दें

Mutual Fund: बच्चों के भविष्य की चिंता किस माँ-बाप को नहीं होती, बेटे के लिए चिंताए थोड़ी कम हो सकती है परन्तु बेटियों के लिए यह चिंता थोड़ी अधिक हो जाती है, पढाई-लिखाई से लेकर शादी तक के खर्चों के लिए माँ-बाप को हमेशा चिंतित होना पड़ता है, ऐसे में अपनी सूझ-बुझ का इस्तेमाल करते हुए पहले से ही थोड़ी-थोड़ी राशि जरूर निवेश करें, कई प्रकार की स्कीम है जिससे बच्चों का भविष्य संवारा जा सकता है, बेटियों की शादी, सुरक्षा, पढाई के लिए सरकार ने भी कई प्रकार की स्कीमें चला रखी है.

अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य लिए चिन्त्तित हैं तो तुरंत ही निवेश शुरू कर दीजिये सुरुवात भले ही छोटी रकम से हो क्योंकि लगातार किया गया छोटा-छोटा निवेश एक बड़ा फंड तैयार कर सकता है, यह याद रखें की कभी भी निवेश का क्रम ना तोड़ें

म्यूचुअल फंड में निवेश करें

म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, म्यूचुअल फंड के बेहतर प्रदर्शन और High रिटर्न ने लोगों को खूब आकर्षित किया है, निश्चित रूप से यह निवेश का बढ़िया तरीका है, जिसके जरिये आप मिनिमम SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिये निवेश करके करोड़ों का फंड जुटा सकते हैं.

एक्सपर्ट की राय में आदित्य बिरला सन लाइफ इक्विटी फंड (Aditya Birla Sun Life Equity Savings Fund Scheme) में आप अपने बेटी की बेहतर भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं, यह एक हाइब्रिड फंड है जो आर्बिट्रेज, इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, डेट और मनी मार्केट में निवेश करती है इससे High रिटर्न जनरेट किया जा सकता है.

कितना रिटर्न देगा यह फंड

आदित्य बिरला सन लाइफ इक्विटी फंड का कम्पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट 7.21 फीसदी रहा है, फंड की सुरुवात साल 2014 से हुई थी अगर इस फंड के सुरुवात के दिनों से 10000 रूपये की मासिक SIP शुरू किया जाता तब आज 12.88 लाख का फंड बनकर तैयार होता.

फंड ने 5 साल की अवधि में 7.36 प्रतशित का सालाना रिटर्न उत्पन्न किया है ऐसे में अगर 10000 रूपये का निवेश SIP के माध्यम से किया जाता तब 6 लाख रूपये का निवेश 7.2 लाखरुपया हो गया होता, अगर इस फंड के 3 साल के परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो 7.74 फीसदी का रिटर्न नजर आता है, इस लिहाज से अगर 10000 रूपये की SIP तीन साल के लिए कराया जाता तो 3.6 लाख रूपये का फंड 4.2 लाख रूपये का हो जाता

अस्वीकरण

मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment