Top Mutual Fund जिन्होंने दिए हैं 13% का तगड़ा रिटर्न

Top Mutual Fund Safe and High Return: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको पता होगा अच्छे म्यूचुअल फंड का चुनाव 13 फीसदी से 20 फीसदी का सालाना रिटर्न बना सकता है, यहाँ हमने कुछ Top Mutual Fund को लिस्ट किया है 13 फीसदी सालाना का सुरक्षित रिटर्न दिया है.

LIC Mutual Fund Top 5 फंड की स्कीम

यहाँ हमने एलआईसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताया है जिसमे लॉन्ग टर्म के निवेश से अच्छा रिटर्न बनाया जा सकता है, लम्बे समय के निवेश में कम से कम 5 से 7 साल का मिनिमम निवेश जरूर होना चाहिए, इसलिए हम फंड के 5 सालों के प्रदर्शन और 1 लाख रूपये का निवेश कितना हो गया को बताएंगें.

LIC NIFTY 50 Index Mutual Fund

इस फंड ने पिछले 5 सालों में बेहतर प्रदर्शन किया है फंड में निवेश किया गया पैसा 12.85 फीसदी औसत रिटर्न के साथ बढ़ा है इस स्कीम में निवेश किया गया 1 लाख रूपये का राशि 5 सालों में 1.83 रूपये बन गया.

LIC S&P BSE Sensex Mutual Fund

इस फंड के पिछले पांच साल का सालाना औसत रिटर्न 13.69 फीसदी रहा है, इस स्कीम ने पांच साल में एक लाख रूपये के इन्वस्टमेंट को 1.90 लाख रूपये बना दिया

LIC Infrastructure Mutual Fund

एल आई सी का यह म्यूचुअल फंड सालाना 11.14% के औसतन रिटर्न के साथ आगे बढ़ा है, इस फंड में किये गए 1 लाख रूपये का निवेश पांच सालों में 1.70 लाख रुपया बन गया.

LIC Large and Mid Cap Mutual Fund

एल आई सी मिड एंड लार्ज कैप फंड ने 1 लाख रूपये के निवेश को पांच सालों में 1.82 लाख रूपये में बदल दिया, फंड ने सालाना 12.82 प्रतिशत का औसत रिटर्न दिया है.

LIC Large Cap Mutual Fund

LIC लार्ज कैप म्यूचुअल फंड ने भी 5 सालों में बढ़िया प्रदर्शन किया 12.4 फीसदी के औसत रिटर्न के साथ फंड ने 1 लाख रूपये को 5 साल में 1.82 लाख रूपये में बदल दिया.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment