Focused Mutual Fund क्या है इसके फायदे और नुकसान

इसमें कोई दोराय नहीं है की Mutual Fund Investment निवेश का पहला विकल्प बन चूका है

म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के सैकड़ों प्रकार है, जिनमे से एक है फोकस्ड म्यूचुअल फंड

जैसा की नाम से पता चल रहा है इस म्यूचुअल फंड में 30 चुनिंदा सेक्टरों में निवेश को फोकस किया जाता है

इस फंड में फंड मैनेजर द्वारा रिसर्च करके 30 सेक्टरों का चयन किया जाता है जिसमे निवेश किया जा सके 

चूँकि तगड़े रिसर्च के बाद इस फंड में निवेश किया जाता है इसलिए इस फंड से High रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है

यहाँ केवल 30 सेक्टरों में निवेश किया जाता है इसलिए अगर इन 30 सेक्टरों का परफोर्मेश ख़राब होने पर नुकशान भी उठाना पड़ सकता है 

फोकस्ड म्यूचुअल की बारीकियों और इसके फायदे व नुकसान को अधिक जानें