म्यूचुअल फंड क्या है? इसमें कैसे निवेश करें, कितना फायदा होगा, सरल शब्दों में जानें

 म्यूचुअल फंड की सहीं जानकारी के आभाव के कारण लोग अभी भी इस निवेश तरीके से घबराते हैं 

आज भी लोग निवेश के पारम्परिक  तरीके जैसे Bank FD, पोस्ट आफिस स्कीम इत्यादि पर निवेश कर रहे हैं

इन माध्यमों में निवेश करना सहीं है, परन्तु निवेश के लिए अच्छे विकल्प मौजूद हो तो आपको थोड़ा स्मार्ट तो बनना पड़ेगा 

महगाई जिस गति से बढ़ रही है उस गति से आपके पैसे भी, ऐसे में आपने ना तो एक रूपये कमाए और ना ही गवाएं

आप अपने Bank FD, पोस्ट आफिस  से 5% से 7% ही रिटर्न उत्पन्न कर सकते, Mutual Fund आपको सालाना 12% से 20% तक का रिटर्न प्रदान कर सकता है

बात करें की आप Mutual Fund में कैसे निवेश कर सकते हैं तो आज के समय में यह बिल्कुल आसान है आप कई सारे ब्रोकरेज एप या AMC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से म्यूचुअल फंड निवेश शुरू कर सकते हैं

म्यूचुअल फंड में सभी तरह के लोग निवेश कर सकते हैं जैसे कम सैलरी वाले, अधिक सैलरी वाले, अमीर, गरीब, साथ ही अपने लक्ष्य के आधार पर निवेश किया जा सकता है

मै पिछले कुछ सालों से Mutual Fund Investment, Share Market, में निवेश कर रही हूँ और लगातार जानकारियां एकत्रित कर रही हूँ, आपको बेहतर सुझाव देने की कोशिस कर सकती हूँ

किसी भी प्रकार की निवेश संबंधित आप मुझसे कॉमेंट  व्हाट्सअप के माध्यम से पूछ सकते हैं