म्यूचुअल फंड क्या है? इसमें कैसे निवेश करें, कितना फायदा होगा, सरल और कम शब्दों में सहीं और सटीक जानकारी

देखिये इस बात को कोई नकार नहीं सकता की Investment के संबंध में पिछले कुछ सालों में लोगों की खूब रूचि बढ़ी है, यह एकदम सहीं फैसला है की आपने निवेश को अपने जीवन में अहमियत दी, अगर आप निवेश के मामले में बिल्कुल नए हैं और आपने टीवी में,अपने दोस्तों या फिर अन्य किसी भी तरीके से सुना है की इन्वेस्टमेंट के लिए म्यूचुअल फंड सहीं है (Mutual Fund sahi hai), और आप जानना चाहते हैं की यह क्या है और कैसे काम करता है तो आप बिल्कुल सहीं जगह हैं, मै आपका ज्यादा समय ना लेते हुए सरल और बहुत कम शब्दों में Mutual Fund के विषय में बताने की कोशिस करुँगी.

म्यूचुअल फंड क्या है?

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) बहुत सारे लोगों द्वारा जमा किये गए फंड या पैसे का एक समूह होता है, जिसे AMC अर्थात एसिट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है, यह एसिट मैनेजमेंट कम्पनियाँ फंड को अलग-अलग कंपनियों के शेयर, बॉन्ड, सोना, चांदी इत्यादि में निवेश करती है और बदले में अच्छा खासा रिटर्न उत्पन्न करती है, म्यूचुअल फंड एमसी (AMC) हमारे लिए बेहतर रिटर्न लाती है और बदले में कुछ प्रतिशत अमाउंट चार्ज करती है.

उदाहरण से – अगर हम किसी म्यूचुअल फंड में 500 रूपये का निवेश करते हैं, तो AMC मैनेजर उस 500 रूपये को थोड़ा-थोड़ा टुकड़ों में अलग-अलग कंपनियों में निवेश करेगा जैसे – कुछ रूपये TATA कंपनी में लगाएगा कुछ Reliance में और कुछ किसी अन्य कंपनियों में इस तरह अलग-अलग सेक्टर में म्यूचुअल फंड का पैसा लगाया जाता है.

म्यूचुअल फंड AMC क्या होती है?

जैसा की हमने बताया एसिट मैनेजमेंट कंपनी वह होती है जो म्यूचुअल फंड में लगाए गए पैसों की संचालन करती है, यह आपके आपके लिए बेस्ट से बेस्ट रिटर्न लाने की कोशिस करती है, AMC द्वारा इक्विटी, बॉन्ड, गोल्ड इत्यादि में पैसा लगाया जाता है, अगर आप Share Market से सीधे किसी कंपनी का स्टॉक खरीदने में डर महसूस करते हैं तो आपके लिए म्यूचुअल फंड सबसे Best है क्योंकि यहाँ AMC आपके लिए स्टॉक चुनने का काम करती है.

म्यूचुअल फंड के काम करने के तरीके को ऐसे समझें

माना की आप किसी कंपनी का शेयर खरीदना चाहते हैं जैसे Reliance Industries Ltd का तो आपको आज की तारीख में एक शेयर 2,727 रूपये का पड़ेगा जोकि साधारण व्यक्ति के लिए बहुत महगा है. परन्तु अगर आप Mutual Fund में निवेश करते हैं और 500 या 1000 रूपये का मासिक SIP शुरू करते हैं तो 500 रूपये में रिलायंस के शेयर का थोड़ा हिस्सा, टाटा का थोड़ा हिस्सा, जोमेटो का थोड़ा हिस्सा, इस तरह से कई कंपनियों के शेयर्स खरीद सकते हैं.

मै म्यूचुअल फंड कैसे खरीद (निवेश कर) सकता हूँ

म्यूचुअल फंड खरीदने या निवेश करने के लिए आप कई तरीकों का पालन कर सकते हैं आप चाहे तो किसी भी एसिट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के जरिये म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं, दूसरा आप ब्रोकर एप जैसे – Groww, Upstox, Zerodha, Angle Broking, 5Paisa इत्यादि के जरिये Mutual Fund Investment शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा पेटीएम, फोन पे इत्यादि में भी म्यूचुअल फंड निवेश का ऑप्शन मौजूद है.

म्यूचुअल फंड के फायदे

  • म्यूचुअल फंड निवेश के कई सारे फायदे हैं जैसे इसमें High रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है जोकि सालाना 15 फीसदी से 20 फीसदी तक होता है किसी-किसी फंड में इससे भी अधिक. आमतौर पर Bank FD, पोस्ट आफिस निवेश इत्यादि इतना रिटर्न नहीं दे पातें.
  • मिनिमम 100 रूपये के SIP से म्यूचुअल फंड निवेश शुरू किया जा सकता है, जोकि एक गरीब से गरीब व्यक्ति भी यह कर सकता है.
  • चूँकि फंड मैनेजर आपके पैसे अलग-अलग सेक्टरों में निवेश करते है, कम रिस्क के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.
  • म्यूचुअल फंड में आप अपने अनुसार कितने भी समय के लिए निवेश कर सकते हैं साथ ही आपओपन इंडेड म्यूचुअल फंड को जब चाहे तब जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं.
  • बहुत कम पैसे के निवेश में अच्छी से अच्छी कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं.
  • म्यूचुअल फंड में सभी तरह के लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार का फंड मौजूद है.

यह पढ़ेंMutual Fund Update: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बड़ा अपडेट

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (2 votes)

Leave a Comment