Axis Mutual Fund : जिसने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए

Axis Mutual Fund : म्यूचुअल फंड निवेश ने गजब की स्पीड पकड़ी है लोग अधिक से अधिक संख्या में Mutual Fund निवेश में रूचि ले रहे हैं. ऐसे में यह आवश्यक है की आप सहीं फंड का चुनाव करें, आख़िरकार आप अपनी मेहनत से कमाए पैसे निवेश कर रहे हैं. आपको चाहिए की Investment ऐसी Mutual Fund में हो जो High रिटर्न प्रदान कर सके वह भी कम वक्त में, आमतौर पर सभी Mutual Fund बढ़िया रिटर्न प्रदान करते हैं परन्तु Smart Investment की बात ही कुछ और है.

यहाँ मै बात करने वाली हूँ Axis Mutual Fund के Top Schemes की जिसने 5 साल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए निवेशकों को मालामाल कर दिया.

यहाँ जानिए Axis Mutual Fund के 5 स्कीम की पिछले 5 साल का रिटर्न

म्यूचुअल फंड के मामले में ऐसा है की जितने लम्बे समय के लिए निवेश की जाएगी उतना अधिक रिटर्न देखने को मिलती है. हालांकि Mutual Fund में कम समय के लिए निवेश वाली स्कीम भी मौजूद है, बात करें एक्सिस म्यूचुअल फंड के top 5 स्कीम की तो बीते 5 सालों में फंड ने जो प्रदर्शन किया है नीचे लिस्ट में देखा जा सकता है.

यह पढ़ें – Mutual Fund Update: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बड़ी अपडेट

Axis Small Cap Mutual Fund

एक्सिस स्माल कैप फंड ने 5 सालों में बेहतरीन रिटर्न दिया है यह रिटर्न प्रतिशत सालाना 19.64 फीसदी औसत है, इस लिहाज से अगर Axis Small Cap Mutual Fund में 1 लाख रूपये लगाए गए हैं तो यह रूपये 5 साल में 2.45 लाख रूपये बन गए

Axis Mid Cap Mutual Fund

एक्सिस मिड कैप म्यूचुअल फंड ने पिछले 5 सालों में 16. 97 फीसदी का रिटर्न दिया है अगर इस फंड में 1 लाख रूपये लगाए गए हैं तो उस फंड की वैल्यू 5 सालोँ में 2.19 लाख रूपये हो गया है.

Axis Flexi Cap Mutual Fund

एक्सिस फ्लेक्सी कैप फंड ने सालाना 14.41 फीसदी का औसत रिटर्न देते हुए 1 लाख रूपये को 1.96 लाख रूपये में बदल दिया.

Axis Bluechip Mutual Fund

एक्सिस ब्लूचिप म्यूचुअल फंड का बीते 5 साल का औसत प्रदर्शन 14.08 फीसदी का रहा है फंड ने इस स्कीम में लगाए गए 1 लाख रूपये पांच साल में 1.93 लाख रूपये बन गए.

Axis Focused Mutual Fund

इस म्यूचुअल फंड ने 11.17 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है और इस फंड में लगाए गए पैसे की वैल्यू 1 लाख रूपये से बढ़कर 1.70 लाख हो गया है, यह डाटा 5 सालों का है.

FUND5 YEAR RETURN
Axis Small Cap Mutual Fund19.64%
Axis Flexi Cap Mutual Fund14.41%
Axis Mid Cap Mutual Fund16.97%
Axis Bluechip Mutual Fund14.08%
Axis Focused Mutual Fund11.17%

याद रखें इस आर्टिकल को लिखते समय करंट NAV का इस्तेमाल हुआ है, NAV में रोज बदलाव होता रहता है इस हिसाब से रिटर्न पर भी बदलाव हो सकता है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

1 thought on “Axis Mutual Fund : जिसने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए”

Leave a Comment