Mutual Fund : थीमैटिक फंड और सेक्टोरल फंड को समझें फिर निवेश करें

Thematic Funds vs Sectoral Fund : अगर आप एक Mutual Fund निवेशक है तब आप इस फंड के विभिन्न प्रकारों से वाकिफ होंगें, उदाहरण के लिए अगर आप एक ही थीम वाले अलग-अलग शेयरों में निवेश करते हैं तब यह निवेश थीमैटिक फंड (Thematic Fund) कही जाती है. और वहीँ आप किसी विशेष सेक्टर में निवेश करते हैं तब उसे सेक्टोरल (Sectoral Fund) कहा जाता है. चलिए इन्हे बेहतर तरीके से समझते हैं.

Thematic Funds में जहा एक ही थीम में कई सारे सेक्टरों में निवेश किया जा सकता है, वहीँ सेक्टोरल फंड में एक ही सेक्टर के अलग-अलग स्टॉक में निवेश किया जाता है.

यह पढ़ेंमल्टी कैप म्यूचुअल फंड लिस्ट

थीमैटिक फंड क्या है?

जैसा की हमने बताया Thematic Funds में आप एक ही थीम वाले सेक्टर में निवेश करते हैं. मान लीजिये हाउसिंग फंड इस थीम के अंदर – सीमेंट, स्टील, पेंट, हाउसिंग फाइनेंस इत्यादि कंपनियों में निवेश की जा सकती है. इस फंड में सेक्टर कई सारे हो सकते हैं जैसे टूरिज्म, मेक इन इंडिया इत्यादि.

सेक्टोरल फंड क्या है?

Sectoral Fund वह है जिसमे निवेशक किसी स्पेशल इंडस्टी ग्रुप या सेक्टर से जुड़े शेयरों में अपना निवेश करते हैं. यह आमतौर पर किसी उद्योग के बेहतर प्रदर्शन पर निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाने से जुड़ा है, इस फंड में अनुभवी निवेशकों को निवेश करना चाहिए.

Thematic Funds और Sectoral Fund में कीन्हे निवेश करना चाहिए

  • जो लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं जैसे 5-7 साल
  • जिनमे अधिक रिस्क लेने की क्षमता हो
  • अनुभवी हो
  • एक्सिट लोड के विषय में पता हो

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment