Mutual Fund Update: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो सेबी (Securities and Exchange Board of India) द्वारा किये गए बड़े बदलाव के बारे में जानकारी होनी चाहिए, खासकर उन नए निवेशकों को जिन्होंने हाल-फ़िलहाल में म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट शुरू किया है.
दरअसल यह बदलाव नॉमिनी से संबंधित है. किसी कारणवश अगर Mutual Fund Investor की मौत हो जाती है तब बड़ी आसानी से स्कीम का पैसा नॉमिनी को मिल जाता है, परन्तु कई निवेशकों ने नॉमिनी डिटेल नहीं भरा हुआ है, जिसके संबंध में SEBI ने नई गाइडलाइन जारी की है.
इसे पढ़ें – Mutual Fund Tips: 5000 के निवेश से बनाये 3 करोड़ का फंड, याद रखें यह 3 खास बातें
1 अक्टूबर 2022 से शुरू किया गया, यह बदलाव

चूँकि म्यूचुअल फंड निवेशक नॉमिनी की जानकारी नहीं भर पाता ऐसे में निवेशक के मौत के बाद Mutual Fund क्लेम करना बहुत पेचीदा हो जाता है. सेबी ने 1 अक्टूबर 2022 से म्यूचुअल फंड निवेश में Nomination की जानकारी अनिवार्य कर दी है इसे भरे बिना फार्म की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.
अगर किसी कारण वश आप नॉमिनी नहीं बनाना चाहते तब भी फार्म के जरिये आपको इसकी सुचना देनी होगी, वैसे आपको बता दे की नॉमिनी की जानकारी आप अपने AMC की वेबसाइट में जाकर या अपने ब्रोकर के जरिये भर सकते हैं.
क्या होगा अगर आप नॉमिनी फॉर्म नहीं भरते
सेबी ने नए गाइडलाइन से यह स्पष्ट है की अगर आप नॉमिनी डिटेल नहीं भरते तो आपका अकाउंट अकाउंट फ्रिज कर दिया जायेगा, फिर आप किसी तरह के ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते, जिसकी डेडलाइन 31 मार्च 2023 है.
अगर अभी तक आपने नॉमिनी फार्म नहीं भरा है तो आप तुरंत ही नॉमिनी फार्म भरे और इसे रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर एजेंट या म्यूचुअल फंड हॉउस को सबमिट करें.
अगर आप Online तरीके से Mutual Fund में निवेश करते हैं तो आपको अपना स्टेटमेंट देखना चाहिए जिससे पता लग जायेगा की आपने नॉमिनी फार्म भरा है या नहीं, अगर आपने नहीं भरा है तो अपने यूजर आईडी और पासवर्ड या वन टाइम पासवर्ड के जरिये अपने अकाउंट में Log In करें और नॉमिनी की जानकारी भरें.
म्यूचुअल फंड डायरेक्ट निवेशक ध्यान दें आप MF सेंटर के माध्यम से म्यूचुअल फंड नॉमिनी में जरुरी बदलाव कर सकते हैं, यहाँ से बदलाव करें जिसे आप बाद में बड़ी आसानी से ट्रेक कर पायेंगें.
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |