Top Mutual Fund: म्यूचुअल फंड के विभिन्न प्रकारों में इक्विटी म्यूचुअल फंड लोगों को खूब भाता है. आख़िरकार तगड़ा रिटर्न जो लाता है. हालांकि इक्विटी म्यूचुअल फंड अधिक रिटर्न के अलावा अधिक जोखिम से भी भरा हुआ है. डेट फंड की तुलना में Equity Mutual Fund थोड़ा रिस्की होता है. और जहा अधिक रिस्क वहां कमाई भी अधिक यह तो शेयर बाजार का नियम है.
Mutual Fund Scheme: लोग निवेश के बेहतर से बेहतर विकल्प को हमेसा से ढ़ंढते हैं. और इसमें कोई दोराय नहीं है की म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट निवेश का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
म्यूचुअल फंड अपने अलग-अलग प्रकारों और निवेश के कई विकल्पों जैसे SIP के जरिये निवेश, एकमुश्त निवेश, रिस्क कैपेसिटी के हिसाब से निवेश प्रदान करता है. लिहाजा गरीब, मध्यम वर्गीय या अमीर परिवार कोई भी म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेस कर सकता है.
यहाँ हमने Top 5 Equity Mutual Fund के बारे में बताया है जिसने 5 सालों के अंदर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कई निवेशक इनसे मालामाल हुए हैं.

1. केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड (Canara Robeco Bluechip Equity fund)
Top Best परफॉर्मेंस म्यूचुअल फंड की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर लार्ज कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड है. केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले पांच सालों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15.03% का रिटर्न दिया है.
वहीँ इसके रेगुलर प्लान ने 5 सालों में 13.48% का बढ़िया रिटर्न देकर टॉप म्यूचुअल को अपने नाम किया है. फंड एसएंडपी बीएसई 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है. जिसने पांच साल में 13% का रिटर्न दिया है. इस योजना में रिस्क बहुत अधिक है.
2. एक्सिस ब्लूचिप फंड (Axis Bluechip fund)
टॉप बेस्ट परफॉर्मेस म्यूचुअल फंड में एक्सिस ब्लूचिप फंड आता है जिसके डायरेक्ट प्लान ने पांच सालों में 14.16% का रिटर्न दिया है वहीँ इसके रेगुलर प्लान ने 12.75% का रिटर्न दिया है. यह आंकड़ा पिछले पांच सालों का है.
फंड एसएंडपी बीएसई 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है. जिसने पांच साल में 13% का रिटर्न दिया है. इस योजना में High रिस्क शामिल है.
3. एडलवाइस लार्ज कैप फंड (Edelweiss Large Cap fund)
एडलवाइस लार्ज कैप फंड भी बेहतर प्रदर्शन वाला म्यूचुअल फंड है जिसके रेगुलर प्लान ने 5 साल में 11.76% का रिटर्न जनरेट किया है वहीँ इसके डायरेक्ट प्लान ने 13.25% का रिटर्न दिया है. यह रिकार्ड पिछले पांच साल का है.
फंड निफ्टी 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है जोकि पांच सालों में 12.8 % का रिटर्न दिया है इस योजना में भी जोखिम अधिक है.
4. कोटक ब्लूचिप फंड (Kotak Bluechip fund)
इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने 5 साल में 13.24% का रिटर्न अर्जित किया है. वहीँ इसके रेगुलर प्लान ने 11.91 जोकि लगभग 12% के आसपास है, रिटर्न जनरेट किया है.
इसे निफ्टी 100 द्वारा ट्रैक किया जाता है जिसने 5 सालों में 12.8% का रिटर्न दिया है इस योजना में भी अत्यधिक रिस्क शामिल है.
5. युटीआई मास्टरशेयर फंड (UTI Mastershare fund)
हमारे टॉप 5 म्यूचुअल फंड के लिस्ट में जो आखिरी नंबर पर है वह है युटीआई मास्टरशेयर फंड जिसके डायरेक्ट प्लान ने 13.23% का रिटर्न हाशिल किया है वही इसके रेगुलर प्लान ने 12.23% का अच्छा रिटर्न दिया है.
फंड एसएंडपी बीएसई 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है. जिसने पांच साल में 13% का रिटर्न दिया है. इस योजना में जोखिम बहुत अधिक है.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
(किसी भी प्रकार के निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें क्योंकि कोई भी निवेश वित्तीय जोखिम के अधीन है.)
अन्य पढ़ें –
- Mutual fund Tips: रोजाना 17 रूपये के इन्वेस्टमेंट पर आप बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे
- Mutual fund SIP: म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए करोड़पति बनने का 15X15X15 नियम क्या है
- Mutual Fund SIP: क्या होगा अगर मासिक म्यूचुअल फंड सीप का क्रम टूट जाता है