SIP Investment tips: अगर आप रोजाना 17 रूपये बचाते हैं. अर्थात महीने के हुए 510 रूपये, यहाँ आपको हर माह 500 रूपये बचाना है और SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करना है. कुछ सालों में आपके पास एक करोड़ से भी ऊपर की धनराशि जमा हो जाएगी, चलिए जानते हैं कैसे.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
छोटे छोटे अमाउंट आपको करोड़पति बनायेगें
क्या आपने कभी सोचा है की महज 500 रूपये की बचत आपको आपके आधे उम्र से पहले करोड़पति बना देगा 500 रूपये एक ऐसा अमाउंट है जिसे मिडिल क्लास और गरीब दोनों वर्ग के लोग बचा सकते हैं.
हम अपने दैनिक जीवन में ना जाने कितने पैसे फालतू चीजों में खर्च कर देते हैं. अगर छोटे-छोटे रकम को जमा करने की ताकत को हम समझ जाये तो छोटे निवेश से बड़ी संपत्ति बनाने से कोई नहीं रोक सकता. अपने फैमिली और भविष्य के लिए यह छोटा फैसला अवश्य लें और माह के 500 रूपये अवश्य बचाये.

कैसे बनेगा छोटे निवेश में बड़ा रकम
पावर आफ कम्पाउंडिंग के विषय में आप जानते ही होंगें हम चीजों को अच्छे से समझना नहीं चाहते, अगर समझ जाये तो यह बहुत ही आसान है. एक छोटे-छोटे निवेश से ही बड़ा फंड बनकर तैयार होता है.
Large fund with small investment के संबंध में आप जानते होंगें की गुल्लक में जमा किया हुआ रोज का एक-एक रुपया एक समय बाद बड़ा अमाउंट बन जाता है. जबकि वहा तो केवल सेविंग ही है. हम आपको Mutual fund investment की सलाह दे रहे हैं. जहा आपको तगड़ा रिटर्न भी प्राप्त होगा.
500 रूपये की म्यूचुअल फंड SIP शुरू करें
म्यूचुअल फंड के विषय में आज लगभग सभी लोग अवगत हैं. सबसे बढ़िया इंवेस्टनेट के रूप में म्यूचुअल फंड इंवेटमेंट तेजी से उभरा है. म्यूचुअल फंड कई प्रकार है जिनके माध्यम से कम रिस्क में अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.
म्यूचुअल फंड में महज 100 रूपये की SIP से निवेश शुरू किया जा सकता है. और अपने लक्ष्य, कैपिसिटी के आधार पर बेहतर से बेहतर फंड का चुनाव किया जा सकता है.
म्यूचुअल फंड से सालाना 20% का रिटर्न
जैसा की हमने बताया आप रोजाना के 17 रूपये बचाते हैं. और इसे मासिक SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में जमा सकते हैं. म्यूचुअल फंड में 15 से लेकर 20% का रिटर्न बहुत आराम से प्राप्त किया जा सकता है.
अगर 20% रिटर्न के हिसाब से भी आप महीने के 500 रूपये जमा करते हैं तो आपका जमा राशि होगा 1.2 लाख रूपये, अब जब आप सालाना 15% का रिटर्न उत्पन्न कर रहे हैं आपका फंड 1.2 लाख से बढ़कर 7 लाख 8 हजार रूपये हो जायेगा.
वहीँ अगर आप सालाना 20% का रिटर्न जनरेट करते हैं तब आपका फंड 15 लाख 80 हजार रूपये तक पहुंच जायेगा.
500 रूपये मासिक निवेश में कितने साल में बन जायेगे करोड़पति
अगर आप हर महीने 500 रूपये का निवेश करते हैं आने वाले 30 सालों तक तब आप इस दौरान 1.8 लाख रूपये का फंड जमा कर लेते हैं.
अब जब आपका सालाना रिटर्न 20% का है. तब आपका जमा किया हुआ फंड बढ़कर 1 करोड़ 16 लाख रूपये हो जायेगा, इस प्रकार म्यूचुअल फंड SIP के जरिये आप 30 सालों तक निवेश करके करोड़ों कमा सकते हैं.
(ध्यान रखें म्यूचुअल फंड वित्तीय जोखिम के अधीन है किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें – धन्यवाद)
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
इन्हे पढ़ें –
- Gold ETFs vs Gold Mutual Funds: गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड म्यूचुअल फंड कौन सा होगा बेहतर
- Mutual fund tips: खराब म्यूचुअल फंड निवेश से बचें, कैसे सही फंड का चुनाव करें
- Mutual fund investment: म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट पर बड़ी खबर, जानिए एसआईपी किस्त देने से चूक जाते हैं तो क्या होगा