म्यूचुअल फंड VS शेयर्स, दोनों में क्या अंतर है?

म्यूचुअल फंड और शेयर: निवेश की दुनिया में आपने शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के बारे में खूब सुना होगा, दोनों निवेश के लिए बढ़िया विकल्प है जिनसे अच्छा-खासा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. अगर आप अपने निवेश में खुद जोखिम लेना चाहते हैं ताकि अधिक जोखिम या खुद के इन्वेस्टिंग स्किल से अच्छा-खासा फ्रॉफिट जनरेट कर सके तब शेयर मार्केट आपके लिए सहीं है.

परन्तु अधिकांश लोग अपने जॉब, व्यवसायों के साथ अपने पैसे को ऐसे जगह निवेश करना चाहते हैं जहाँ उन्हें अच्छा प्रॉफिट मिले परन्तु वे यह नहीं चाहते की लगातार शेयर्स के भाव पर नजर रखें, किस कंपनी के शेयर्स पर अपना पैसा लगाना है उसका चुनाव करें, तो ऐसे लोगों के लिए म्यूचुअल फंड सहीं है.

Mutual Fund investment धीरे-धीरे लोगों का पसंदीदा निवेश विकल्प बन गया है क्योंकि यह बहुत ही आसान है और इसमें सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से मिनिमम 100 रूपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.

म्यूचुअल फंड VS शेयर्स

म्यूचुअल फंड VS शेयर्स

म्यूचुअल फंड और शेयर्स को हम इस तरह से समझते हैं – माना की आप एक बाड़ी लगाते हैं, उसमे अनेकों तरह के सब्जियां उगाते हैं. खाद डालते हैं, सिचाई करते हैं, फसल के रख रखाव के लिए दवाई डालते हैं, रोजाना उसका ध्यान रखते हैं, इसमें लगातर Time देना होता है.

यह शेयर्स खरीदने के सामान है क्योंकि आप अपने मेहनत से कमाए गए पैसे को किसी कंपनी के स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं इसलिए आपको उस कंपनी की फंडामेंटल, परफॉर्मेंस, भविष्य में ग्रोथ इत्यादि का पता लगाना होता है ताकि समय के साथ आपके निवेश राशि की वैल्यू बढ़ सके और आप अधिक से अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकें.

ठीक उसी तरह मान लेते हैं की आप स्वयं से सब्जी उगाना नहीं चाहते उसके लिए आप पैसे खर्च करके बाजार से सब्जी खरीद लेते हैं बदले में आप उस सब्जी के लिए पैसे पे करते हैं, आपने यहाँ खाद, सिचाई, फसल रखरखाव का खर्च बचा लिया और उस पैसे को सब्जी खरीदने में खर्च किया.

ठीक इसी तरह म्यूचुअल फंड काम करता है. आपको यहाँ शेयर्स के उतार चढाव परफॉर्मेस को देखने की आवश्यकता नहीं है, बस आपको एक बढ़िया म्यूचुअल फंड का चुनाव करना है और एक मुस्त या मासिक SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में पैसे जमा करना है. आपके फंड का बढ़िया प्रदर्शन, मुनाफा आदि का जुम्मा म्यूचुअल फंड AMC का होता है.

म्यूचुअल फंड और शेयर के फायदे व नुकसान

म्यूचुअल फंड और शेयर्स दोनों के अपने फायदे हैं और नुकसान भी, आपके लिए क्या बेहतर हो सकता है इसका चुनाव स्वयं आपको करना है

  • म्यूचुअल फंड आसान है बस एक बार निवेश कर दे फिर जितने समय के लिए निवेश किया गया है उतने समय तक निवेश किये गए फंड को भूल जाये, क्योंकि इसे मैनेज करने की जिम्मेदारी AMC की होती है, वहीँ शेयर्स में निवेश में आप अपना शेयर खुद खरीदते और बेचते हैं, इसमें प्रॉफिट निकालना आपकी जिम्मेदारी होती है.
  • म्यूचुअल फंड में हमेशा बेहतर रिटर्न की गारंटी नहीं है, यही हाल शेयर्स के साथ भी है.
  • म्यूचुअल फंड बहुत कम रिस्की है क्योंकि यहाँ आपका पैसा अलग-अलग सेक्टरों में लगता है, चूँकि शेयर्स में आप किसी गिने चुने कंपनियों के स्टॉक में अपना पैसा लगाते हैं इसलिए कंपनी के ख़राब प्रदर्शन के साथ पैसा डूबने का चांस भी अधिक हो जाता है.
  • चूँकि शेयर हाई रिस्क के साथ होता है, इसमें हाई रिटर्न भी बनाया जा सकता है,
  • म्यूचुअल फंड में सेफ्टी के साथ बैंक एफडी, पोस्ट आफिस स्कीम से भी अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है
  • म्यूचुअल फंड के फायदे व नुकसान को अधिक जानें
🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment