Tax Saving Mutual Funds : टैक्स बचाना है तो इस फंड में करें निवेश

Tax Saving Mutual Funds: अगर आप अपने Tax बचाना चाहते हैं तो इसके लिए ELSS म्यूचुअल फंड एक ऐसा स्कीम है जो इनकम टैक्स एक्ट 18C के तहत डिविडेंट का लाभ प्रदान करता है. यह एकमात्र ऐसा फंड है जो Tax बचाता है इसलिए इसे Tax Saving Mutual Funds कहते हैं. इसकी लिमिट 1.5 लाख रूपये होती है, ELSS म्यूचुअल फंड 3 साल के लॉक इन पीरियड के साथ आते हैं.

रिटर्न कितना है

ELSS म्यूचुअल फंड में महज 100 रूपये के SIP के साथ निवेश शुरू किया जा सकता है, अगर इसके रिटर्न की बात की जाये तो Bank FD और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड की तुलना में दोगुना रिटर्न प्रदान करता है. इस फंड में 80% पैसे इक्विटी में निवेश किये जाते है.

Tax Saving स्कीम्स कौन कौन सी है?

ELSS टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड के अलावा अन्य कई तरह के Tax Saving स्कीम है परन्तु रिटर्न के मामले में ELSS Fund सबसे आगे हैं एएलएस में सामान्यतः 10-12 फीसदी का रिटर्न जनरेट किया जा सकता है, आइये जानते हैं अन्य फंड कितना रिटर्न दे पाते हैं –

  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड – 7 से 8 फीसदी का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है साथ ही 15 साल लॉक इन पीरियड के साथ आता है.
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट – 6 से 8 फीसदी
  • फिक्स डिपाजिट – 6 से 7% का रिटर्न FD से प्राप्त किया जा सकता है.
  • नेशनल पेंशन सिस्टम – 8 से 10 फीसदी, इस फंड को 60 साल के उम्र के पहले नहीं निकाल सकते.

आप कौन सा टैक्स सेविंग फंड चुनें

म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट कीर्तन ए शाह (Kirtan A Shah) की राय में अगर आप ELSS म्यूचुअल फंड का चुनाव करते हैं तो Mirae Asset Tax Saver Fund Direct Growth और Axis Long Term Equity Fund आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है बात करें इन फंड के रिटर्न रेसियो की तो Mirae Asset Tax Saver Fund Direct Growth ने पिछले 3 साल में 20 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है वहीँ Axis Long Term Equity Fund के पिछले 3 साल का रिकार्ड देखें तो फंड ने 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न उत्पन्न किया है.

ELSS Tax Saving फंड में निवेश से पहले इसे समझें –

  • इस फंड में सेक्शन 18 सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है इसकी लिमिट 1 लाख 50 हजार रुपये है
  • इस फंड में 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है इससे पहले किसी भी स्थिति में फंड को निकाला नहीं जा सकता
  • मिनिमम 100 रूपये से इस फंड में निवेश किया जा सकता है, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है
  • टैक्स बचाने के साथ-साथ महगाई से लड़ने और सम्पत्ति बनाने के लिए बेस्ट Mutual Fund है.
  • जब इस फंड को रिडीम किया जाता है तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन LTCG टैक्स लागू होता है, इस फंड में एक साल तक कोई भी कैपिटल गेन टैक्स लागु नहीं होता उसके बाद 10% टैक्स लागु होता है.

अस्वीकरण

मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment