ELSS Mutual Fund : ईएलएसएस म्यूचुअल फंड जिसे टैक्स सेविंग फंड (Tax Saving Funds) भी कहा जाता हैं, अगर आप Tax बचाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सहीं फंड है, ELSS कई तरह से लाभ प्रदान करता है जैसे – कर (Tax) बचाना, शेयरों में निवेश और उच्च रिटर्न उत्पन्न करने की क्षमता. ईएलएसएस म्यूचुअल फंड आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर (Tax) छूट प्रदान करते हैं. ELSS फंड में 3 साल की लॉक-इन अवधि होती है, चूंकि यह फंड इक्विटी निवेश से जुड़े होते हैं, इसलिए इनमे बाजार की जोखिम शामिल हैं, क्योंकि स्टॉक का मूल्य ऊपर या नीचे जा सकता है. ईएलएसएस म्यूचुअल फंड का एक फायदा यह है की इसे अन्य Tax Saving Funds की तुलना में जल्दी रिडीम किया जा सकता है.
ELSS का Full Form
E | Equity |
L | Linked |
S | Savings |
S | Schemes |
ELSS म्यूचुअल फंड का पैसा इक्विटी और कंपनियों के शेयर में निवेश किया जाता है. अतः इस फंड में अधिक रिस्क और अधिक रिटर्न शामिल है. चूँकि इस फंड में 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है और पैसे म्यूचुअल फंड के माध्यम से इन्वेस्ट किये जाते हैं. इसलिए इससे बेहतर रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.

ELSS म्यूचुअल फंड टैक्स कैसे बचाता है?
किसी भी व्यक्ति के कमाई पे Income Tax तब लगता है जब वह 2,50,000 रूपये से ज्यादा का सालाना इनकम करता है. मान लीजिये आपका सालाना 4,00,000 रुपया है. अब आपके 2,50,000 रूपये पर तो कोई Tax नहीं लगेगा परन्तु बाकि के 1,50,000 रूपये पर Tax लगेगा. अब जब आप टैक्स नहीं देना चाहते, अपने 1,50,000 रूपये को ELSS (इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम) में लगा दें, इससे आप अपना टेक्स बचा पायेगें
नोट : इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम में सालना 1,50,000 रूपये के रिटर्न पर कोई टैक्स नहीं लगता परन्तु इससे ज्यादा के रिटर्न पर 10% का Tax लागु है.
ELSS म्यूचुअल फंड के फायदे
- बेहतर रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.
- टैक्स बचाने के लिए फायदेमंद है
- लम्बे समय के लिए इन्वेस्टमेंट जैसे 5 साल, 7 साल में बेहतर रिटर्न लगभग 14% तक प्राप्त किया जा सकता है.
ELSS म्यूचुअल फंड के नुकसान
- चूँकि इसमें तीन साल का लॉक इन पीरियड होता है आप बीच में अपने पैसे नहीं निकाल सकते
- अगर एक साल के अंदर 1 लाख से ज्यादा का रिटर्न प्राप्त करते हैं तब आपको 10% टैक्स देना होता है
ELSS म्यूचुअल फंड संबंधित FAQ
Elss में हम कितना टैक्स बचा सकते हैं
elss म्यूचुअल फंड में 1,50,000 रूपये तक निवेश में कोई भी टैक्स नहीं लगता, इसके अलावा एक साल में 1 लाख के अंदर रिटर्न प्राप्त करने पर भी हमें कोई टैक्स नहीं देना होता.
elss . का मतलब क्या होता है
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) एक टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड है जो इक्विटी और कंपनियों के शेयर में निवेश करता है. Elss के माध्यम से हम अपना टैक्स बचा सकते हैं और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
पढ़ें – म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में अपनाएं डायवर्सिफाई रणनीति, होगा भारी मुनाफा