Mutual Fund: म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में अपनाएं डायवर्सिफाई रणनीति, जानिए क्यों है जरुरी

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड निवेश के लिए एक बढ़िया कदम है. इसके उच्च रिटर्न और कम जोखिम सभी को खूब भाता है. परन्तु आज हम आपको म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो के ऐसी रणनीति के बारे में बताएंगे, जिसमे न्यूनतम जोखिम में अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.

आमतौर पर लोग अपने अधिक से अधिक पैसे, किसी एक म्यूचुअल फंड (जिसे वे कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं) में डाल देते हैं. जो एक सहीं रणनीति नहीं है. हम बात कर रहे है डायवर्सिफाई निति की.

मेरा एक दोस्त है, जो जाने-माने बैंक में कैशियर है. वह इनवेस्टमेंट की अहमियत को अच्छे से जानता है. तथा आय दिन वह स्टॉक मार्केट में निवेश करता रहता था. वह हर महीने कोई ना कोई आईटी शेयर खरीदता था,

इस प्रकार इन्वेस्टमेंट करते-करते उसने अपने 10 लाख रूपये स्टॉक मार्केट में लगाए, इन इन्वेस्टमेंट के पीछे उसका एक अहम उदेश्य था और वह था उसके शादी का प्लान, उसकी शादी मार्च 2020 में होनी थी, लेकिन उसी समय कोरोना महामारी के कारण मार्केट क्रैश हो गया.

मेरे दोस्त के पोर्टफोलियों में रखे सारे शेयर काफी डाउन जा चुके थे, ऐसे में वह अगर अपना पैसा निकालता तब उसे भारी नुकशान उठाना पड़ता, नतीजन उसे अपने शादी के प्लान को टालना पड़ा,

अगर उसने अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई किया होता, तो उसे अपनी शादी नहीं टालना पड़ता और उसका पोर्टफोलियों इतना नीचे नहीं जाता.

जानिए डाइवर्सिफिकेशन क्या है?

रणनीति क्या है

विविधीकरण (डाइवर्सिफिकेशन) एक शब्द है जिसका उपयोग फाइनेंस की दुनिया में जोखिम को कम करने के लिए विभिन्न प्रकार की परिसंपत्तियों में निवेश की निवेश रणनीति का वर्णन करने के लिए किया जाता है.

यह रणनीति अक्सर उन निवेशकों द्वारा नियोजित की जाती है जो शेयर बाजार की अस्थिरता से अपने पोर्टफोलियो सुरक्षित करना चाहते हैं.

अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाकर, निवेशक किसी एक फंड में अपने पैसे लगाने जैसे गलतियों से बचते हैं. उदाहरण के लिए, एक निवेशक जो स्टॉक और बॉन्ड दोनों में निवेश करके अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाता है, उस निवेशक की तुलना में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से कम प्रभावित होगा जो केवल शेयरों में निवेश करता है.

अपना फाइनेंसियल लक्ष्य निर्धारित करें

जब आप अपने लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) पोर्टफोलियो बनाते हैं तब, अपने लक्ष्य (Goal) जरूर सेट करें, जोखिम का आंकलन करें, कम जोखिम में सुरक्षित निवेश के लिए तथा एक बेहतर पोर्टफोलियो बनाने के लिए कई प्रकार के वेबसाइट और एप्स आपकी मदद कर सकती है. उनका उपयोग अवश्य करें.

अपना पोर्टफोलियो कैसे बनायें

आप अपने पोर्टफोलियो में लार्ज, मिड और स्मॉल कैप इन तीनों प्रकार के फंड्स का चुनाव करें, साथ ही यूएस, यूरोप और दूसरे बाजारों के स्टॉक्स व फंड अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें.

इसके अलावा इक्विटी, डेट और गोल्ड तीनों तरह के फंड्स से डाइवर्सिफाई पोर्टफोलियो बनाये, इस प्रकार फाइनेंसियल प्लानिंग के साथ आप बेहतर म्यूचुअल फंड, जिसमे कम जोखिम और अधिक मुनाफा शामिल है का चुनाव कर सकते हैं.

फंड के विभिन्न प्रकारों को जानें

इक्विटी, डेट और गोल्ड फंड्स अलग-अलग प्रकारों के साथ आता है. इक्विटी फंड्स की 11 प्रकार हैं. आप विभिन्न मार्केट कैप जैसे- लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, फ्लेक्सी कैप या मल्टी कैप में पैसा लगा सकते हैं.

हालांकि इक्विटी फंड्स में अधिक जोखिम शामिल है. डेट फंड 16 कैटेगरीज ऑफर करता है. या कम जोखिम प्रदान करता है. बाजार के उतार-चढ़ाव से बचने के लिए आपको गोल्ड से जुड़े फंड्स में भी पैसा लगाना चाहिए.

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें

सलाह – अगर आप म्यूचुअल फंड निवेश के लिए बेहतर प्लेटफार्म ढूंढ रहे हैं तो हम आपको म्यूचुअल फंड के साथ स्टॉक में निवेश के लिए Best Demat Account प्लेटफार्म के बारे में बताने वाले हैं.

जिसे बहुत ही आसानी से किसी अन्य प्लेटफार्म की तुलना में शुरू किया जा सकता है. वह भी बिना किसी डीमेट अकाउंट Open शुल्क के. डीमेट अकाउंट खोलने के लिए Angel One app डाऊनलोड करें, साथ ही म्यूचुअल फंड निवेश के लिए Angel BEE App का इस्तेमाल करें.

इन्हे पढ़ें –

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment