Stock Market : मुँह के बल गिर रहा है बाबा रामदेव की कंपनी का शेयर

Stock Market : बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali Foods Ltd के शेयर बाजार में मुँह के बल गिर रहे हैं, दरअसल सप्ताह भर से पतंजलि फूड्स के शेयर लोवर सर्किट मे लगा हुआ है, शेयर्स रोजाना टूट रहे हैं यहां तक की कंपनी के शेयर में दाव लगाए निवेशक 7000 करोड़ रूपये रूपये गवां चुके हैं.

बाजार में कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन

पतंजलि के शेयर 3 फरवरी को गिरना शुरू हुए 903 रूपये के स्तर पर आ ठहरा, शुरू में बढ़िया उछाल दिखाने वाले शेयर, बाजार कारोबार बंद होते होते 4.63 फीसदी की गिरावट में ठहरा, एक सप्ताह पहले कम्पनी के शेयर भाव 1102 रूपये थे 911 रुपये के स्तर पर आ गया है. इस दौरान निवेशकों ने 7 हजार करोड़ रूपये गवाए.

कंपनी है फायदे मे

अपने तिमाही नतीजे में पतंजलि कंपनी ने 269 करोड़ रूपये का लाभ किया था जो एक वर्ष पहले तक 234 करोड़ था इस प्रकार पतंजलि ने अपने राजस्व में 26 फीसदी की बढ़त की.

अन्य पढ़ें : यह कंपनी दे रही है 3.25 रूपये का डिविडेंड, कहीं आपके पोर्टफोलियो में इस कंपनी के शेयर तो नहीं

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment