Rattan India Power Share Price Target 2023, 2025, 2030 | Rattan India के Share खरीदे या बेचें
शेयर बाजार को कई सारे नामों से जाना जाता है जैसे की Share Market, Stock Market और Equity Market आदि, शेयर बाजार में कई सारी अलग अलग कंपनियां सूचीबद्ध होती है और उन्हीं कंपनियों में से एक RattanIndia Power Limited Company भी है.
अतः की लोगों ने भी इस कंपनी में निवेश किया होगा या भविष्य में करना चाहते होंगे तो उनके मन में सवाल जरूर आ रहा होगा ही RattanIndia Power Share Price Target 2022 से 2025 – 30 तक क्या रहने वाला है? शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानने के लिए निवेशक इसलिए इच्छुक रहते हैं क्योंकि वह चाहते है कि उनके द्वारा निवेश किया गया धन भविष्य में उनको लाभ अर्जित करके दें.
इसके अलावा यदि आप भी RattanIndia Power Limited Company में निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हो तो आज का यह लेख आपको RattanIndia Power Share Price Target in Hindi 2022–2030 के बारे मे ही जानकारी प्रदान करने वाले है और आपके लिए यह जानना भी जरूरी है ताकि आप यह तय कर सको की आपको इस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए अथवा नहीं?
इस लेख के माध्यम से हम संपूर्ण आकलन करेंगे कि भविष्य में इस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ेगी या नहीं? इसके अलावा बताएंगे कि वर्तमान में इस कंपनी की स्थिति क्या है? अतः इस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जाने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा।
शेयर मार्केट क्या है?
शेयर बाजार या शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां पर BSE और NSE या अन्य किसी भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में सूचित कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचें जाते है उन लोगों के द्वारा जो निवेशक के रूप में शेयर बाजारों में रुचि रखते है तथा पैसा लगाते है.
शुरुआती दौर में शेयर खरीदने और बेचने का कार्य निवेशक Stock Exchange में जाके स्वयं करते थे लेकिन आधुनिक में Stock Buy/Sell की प्रक्रिया ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से संपन्न की जाती है. Upstox और Groww जैसे Apps की मदद से यह सारे क्रियाकलाप घर बैठे स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर के द्वारा संभव हो चुके है.
RattanIndia की जानकारी
भारत के महाराष्ट्र राज्य के नासिक और अमरावती (प्रत्येक स्थान पर 1,350 मेगावाट) में स्थित रतन इंडिया लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली उत्पादक कंपनियों में से एक है.
इस कम्पनी के विद्युत संयंत्रों से उर्जा उत्पादन की क्षमता 2700 मेगावॉट ताप है जिसमे कंपनी ने कुल 18615 करोड़ का निवेश किया है जो की 2.5 बिलियन यूएस डॉलर के बराबर होते है.
इस कम्पनी का पावर प्लांट 2,400 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है जहां से ऊर्जा उत्पादन किया जाता है. इस कम्पनी ने उच्चतम श्रेणी के उपकरणों और प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते हुए एक विश्वस्तरीय ऊर्जा उत्पादन संपति का निर्माण किया है. भविष्य में ऊर्जा की मांग के साथ यह कंपनी और भी ज्यादा आगे बढ़ेगी और इसकी संपत्ति में भी समय के साथ और अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी।
RattanIndia Share Price Today

सामान्यतः शेयर मार्केट डिमांड (Demand) और सप्लाई (Supply) के आधार पर कार्य करती है जिसकी वजह से समय-समय पर शेयर का प्राइस घटता और बढ़ता रहता है. अतः मांग और पूर्ति के कारण ही शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी रतन इंडिया (RattanIndia) के शेयर प्राइस में समय-समय पर बदलाव देखने मिलता है.
कोई भी निवेशक जब किसी कंपनी में निवेश करता है या निवेश करने के बारे में विचार करता है तो वह यह जरूर देखना चाहता है कि वर्तमान समय में उस कंपनी के शेयरों की कीमत क्या है और आने वाले भविष्य में क्या उनकी कीमतों में वृद्धि होने की संभावना है या नहीं है.
क्योंकि कोई भी निवेशक यह कभी नहीं चाहेगा कि उसके द्वारा निवेश किया गया पैसा उसे भविष्य में जाकर कोई लाभ ही न दें। इस तरह जब किसी कंपनी के शेयर की मांग बढ़ जाती है तो उसके कीमतों में वृद्धि होने लगती है और निवेशक उस कंपनी में निवेश करते हैं.
इसी प्रकार रतन इंडिया पावर लिमिटेड कंपनी के शेयर (RattanIndia Share Price) में भी दिन-प्रतिदिन गिरावट और बढ़ोतरी देखने को मिलती रहती हैं.
यदि आप यह जानने के इच्छुक हो की वर्तमान समय में RattanIndia के Share की कीमत बाजार में क्या चल रही है तो नीचे प्रदर्शित Live Widget की मदद से आप देख सकते हो जो बाजार के साथ Update होता रहता है।
RattanIndia Share Price Target क्या रहेगा?
Share Market में निवेश करने वाला हर एक व्यक्ति का उद्देश्य यही होता है की उसने जो पैसा लगाया है उसे आने भविष्य में कई गुना बढ़ाया जा सके और अच्छा खासा Profit प्राप्त किया सके। अगर आपका भी उद्देश्य यही तो इसके लिए बेहद ही जरूरी है की आपको सही कंपनी के Shares का चुनाव करना होगा।
क्योंकि यदि आपने अपने Research और ज्ञान के आधार पर सही Company/Share पर पैसा लगाया होगा तो आप भविष्य में कई गुना पैसा कमा सकते हो। लेकिन आप जरा सा भी चूक जाओगे तो आपके सारे पैसे भी डूब सकते है।
परंतु आज के इस आर्टिकल में हमने RattanIndia Power Limited Company के बारे में बात की है और यदि आप RattanIndia Power में निवेश कर चुके हो या भविष्य में करना चाहते हो तो आपको RattanIndia Share Price Target 2022 2023 2024 2025 2030 के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
इतने लंबे अंतराल के लिए यह जानकारी प्राप्त करना इसलिए जरूरी है क्योंकि शेयर बाजार से आप बड़ी मात्रा में लाभ तभी प्राप्त कर सकते हो जब आपने लम्बे समय के लिए पैसे को निवेश किया हो।
यदि बात करें RattanIndia Share Price बढ़ने की तो जैसे जैसे आने वाले भविष्य में Power की मांग बढ़ेगी तो इस कंपनी के शेयर की कीमत भी बढ़ती दिखाई देगी। हालांकि अभी तो इस कंपनी से कुछ खास फायदा होता नजर नही आ रहा है लेकिन आने वाले में आपको फायदा जरूर हो सकता है।
- साल 2022 में Rattan Share Price Target 4 रुपए बढ़ाकर 8 रुपए तक बढ़ाने की कोशिश होगी कंपनी की।
- वही Rattan Share Price Target को 12 रुपए तक पहुंचाने की कोशिश कंपनी साल 2023 में करेगी।
- Rattan Share Price Target के तहत कंपनी चाहेगी कि शेयर का प्राइस 19 रुपए तक पहुंचाया जाए 2024 में।
- 2025 में 28 रुपए तक शेयर का प्राइस कंपनी Rattan Share Price Target के अंतर्गत बढ़ाना चाहेगी।
- अतः आखिर में कंपनी का प्रयास होगा की साल 2030 में जाते जाते इस कंपनी के शेयर की कीमत 105 से 130 रुपए तक बढ़ाया जा सके Rattan Share Price Target को नजर में रखते हुए।
अतः यदि आप वाकई में इस कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हो तो आप Rattan Share Price Target का जायजा ले सकते हो ताकि आपको निवेश करने में आसानी हो।
Rattan India Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | Rattan India Power Share Price Target |
---|---|
2022 Target 1 | Rs 8.45 |
Target 2 | Rs 9.50 |
2023 Target 1 | Rs 14.25 |
Target 2 | Rs 16 |
2025 Target 1 | Rs 24 |
Target 2 | Rs 27 |
2030 Target | Rs 105 to 130 |
RattanIndia Share का भविष्य क्या रहेगा?
जैसा की हमने बताया की रतन इंडिया पावर लिमिटेड एक थर्मल ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी है और आपको यह भी पता होगा की आने वाले भविष्य में ऊर्जा की मांग बढ़ने वाली है क्योंकि पेट्रोलियम और प्राकृतिक ईंधन खपत बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में व्यवसाय के नजरिए से RattanIndia का भविष्य अच्छा होने की आशंका जताई जा रही है।
हालांकि वर्तमान समय में कंपनी की आधारभूत संरचना इतनी मजबूत नहीं है जिसे देखकर आपको महसूस शायद न हो की आपको भविष्य में आपके निवेश पर आपको अच्छा Return मिल सके।
परंतु यदि कंपनी चाहती है की उनके व्यवसाय का स्तर और अधिक ऊंचा उठे तो कंपनी के प्रबंधक को कुछ कठिन निर्णय लेने होंगे तभी जाके RattanIndia Power Share Price बढ़ते हुए नजर आयेंगे।
इसके साथ अधिक से अधिक निवेशक भी RattanIndia Power Limited Company के साथ जुड़ेंगे। वैसे एक चीज का ध्यान आपको जरूर रखना है की एक नई कंपनी में निवेश करना फायदेमंद भी हो सकता है और हानिकारक भी। इसलिए आपको
RattanIndia Share में Risk की संभावना कितनी है?
शेयर मार्केट में हर एक कंपनी में Risk Factor छुपा होता है लेकिन RattanIndia में कही न कही Risk ज्यादा नजर आता है जिसका मुख्य कारण है की इस कम्पनी का आधार इतना ज्यादा मजबूत नहीं है।
ऐसे में एक अन्य निवेशक के मन में यह बात जरूर आता है की RattanIndia Power Limited Company में Investment किया जाए या न किया जाए। इसलिए यदि आप इस कंपनी में निवेश करने का विचार करने के बारे में सोच रहे हो तो पहले इस कम्पनी के भूतकाल वाले क्रियाकलापों के बारे में जान लें।
RattanIndia Share price Target
RattanIndia power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Hindi के विषय के बारे में जानने के उद्देश्य से इस ब्लॉग पर आप आए थे तो जरूर आपको इंडिया शेयर प्राइस टारगेट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी, इस लेख में हमने आपको बताया है की रतन इंडिया शेयर की कीमत भविष्य में क्या होगी और क्या आपको उस में निवेश करना चाहिए इस बारे में जानकारी प्रदान की है.
सरल से सरल शब्दों में आपको रतन पावर शेयर प्राइस के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। शेयर मार्केट से संबंध ना रखने वाला व्यक्ति भी इस आर्टिकल को बहुत आसानी से समझ सकता है.
अतः हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। यदि यह लेख ज्ञानवर्धक लगे दूसरे लोगों के साथ शेयर करें.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
यह पढ़ें