Mutual Fund : चार साल बाद खरीदना चाहते हैं खुद का कार, तो जानिए कितने का करना होगा SIP

अगर एक निर्धारित लक्ष्य बना लिया जाये और बिना रुटीन तोड़े उस लक्ष्य की ओर बढ़ा जाये तो आसानी से उसे पाया जा सकता है, अगर आप स्मार्ट तरीके से प्लानिंग करके Mutual Fund में निवेश करते हैं, तो अपने बनाये गए छोटे-बड़े लक्ष्यों को अचीव कर सकते है, म्यूचुअल फंड निवेश इसी तरह कार्य करता है यह आपको एक लक्ष्य निर्धारित करने और उस लक्ष्य को पाने के लिए स्मार्ट निवेश करने की प्रक्रिया देता है.

यहां हम बात करेंगें की अगले 4 साल के लिए आप कितने का म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) करें, ताकि 4 साल बाद आप अपनी कार खरीदने का टारगेट पूरा कर सके. म्यूचुअल फंड में SIP वह तरीका है जिससे आप एक निश्चित राशि प्रत्येक महीने एक फिक्स डेट पर म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

यह पढ़ें : Mutual Fund : म्यूचुअल फंड स्कीम में पहली बार निवेश करना कैसे शुरू करें?

10 लाख की कार के लिए म्युचूअल फंड SIP

अगर आप 4 साल के बाद कार खरीदना चाहते हैं जिसकी मूल्य 10 लाख रुपये हो तो आपको प्रत्येक महीने 16,172 रूपये निवेश करना होगा, Mutual fund sip calculator के माध्यम से गणना करने पर अगर प्रत्येक महीने 16,172 रूपये म्यूचुअल फंड में जमा की जाये और सालाना 12 फीसदी की औसत रिटर उत्पन्न की जाये तो 4 साल बाद 10 लाख रुपये का फंड जुटाया जा सकता है. जिससे अपनी पसद की कार खरीद सकते हैं.

15 लाख रूपये की कार खरीदने के लिए कितने का SIP करें

अगर आप 4 साल बाद 15 लाख रुपये की कीमत पर कार खरीदना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक महीने 24,258 रुपये निवेश करना होगा, इस कैलकुलेशन के हिसाब से अगर आप सालाना 12 फीसदी का औसत रिटर्न जनरेट करते हैं, हालांकि म्यूचुअल फंड में 20 से 25 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, 12% के हिसाब से 24,258 रुपये के मासिक निवेश पर आप 4 साल बाद 15 लाख रूपये का फंड बना लेंगें.

Mutual Fund SIP क्यों सही है

  • यह आपको एक टारगेट निर्धारित करने और उसे पाने की योजना प्रदान करती है
  • SIP बहुत ही आसान है
  • प्रत्येक महीने की छोटी बचत से भी इसे शुरू किया जा सकता है जैसे 100 रूपये से भी
  • रिटर्न के मामले में बैंक और पोस्ट आफिस या अन्य किसी निवेश योजना से बेहतर है
  • कम्पाउंडिंग ग्रोथ के वजह से पैसे की वैल्यू तेजी से बढ़ती है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment