Mutual Fund : म्यूचुअल फंड स्कीम में पहली बार निवेश करना कैसे शुरू करें?

अगर आप म्यूचुअल फंड निवेश के मामले में बिल्कुल ही नए हैं, और निवेश कैसे शुरू करें यह सोच रहे हैं, तो हम बताना चाहेंगें की आज के समय में म्यूचुअल फंड निवेश एकदम सरल हो चूका है, चलिए इस प्रक्रिया को समझते हैं.

सबसे पहले करना होगा KYC

वैसे तो म्यूचुअल फंड निवेश के लिए अधिक ताम-झाम की आवश्यकता नहीं है, मगर शुरुवात में KYC वेरिफिकेशन जरुरी है, यहां आपको अपना पूरा डिटेल देना होता है जैसे – नाम, पता, पेन कार्ड नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, नॉमिनी संबंधित जानकारी इत्यादि.

KYC के लिए आप किसी ड्रिस्ट्रीब्यूटर या निवेश सलाहकार के पास जा सकते हैं, या आप ऑनलाइन माध्यम से खुद ही KYC कर सकते हैं, एक बार KYC हो जाने के पश्चात अन्य किसी सत्यापन की आवश्यकता नहीं है, आप अपने पसंद के अनुसार म्यूचुअल फंड का चुनाव करके निवेश शुरू कर सकते हैं.

म्यूचुअल फंड निवेश किस माध्यम से शुरू करें

आप चाहे तो किसी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार, स्टॉक मार्केट ब्रोकर, बैंक, म्यूचुअल फंड हॉउस या अन्य किसी वित्तीय प्रबंधन की मदद से निवेश शुरू कर सकते हैं, परन्तु अगर आप खुद से म्यूचुअल फंड का चुनाव कर निवेश करना चाहते हैं, तो किसी नजदीकी म्यूचुअल फंड हॉउस के कार्यालय या ऑनलाइन तरीके से खुद ही घर बैठे निवेश शुरू कर सकते हैं.

ऑनलाइन तरीके में आप किसी म्यूचुअल फंड AMC की वेबसाइट में जाकर या मोबाईल APP की मदद से जिस फंड में चाहें निवेश शुरू कर सकते हैं.

आप म्यूचुअल फंड निवेश के लिए एंजल वन, ग्रो, जिरोधा, 5 पैसा, इत्यादि APP का इस्तेमाल कर सकते हैं, एप के माध्यम से Mutual Fund में निवेश बढ़िया है क्योंकि यहाँ आप अपने फंड को हर रोज घटते बढ़ते देख सकते हैं. और जब चाहे तब निकाल सकते हैं.

एंजल वन – https://angel-one.onelink.me/Wjgr/z936lbyq

अन्य पढ़ें : निप्पॉन इण्डिया के टॉप 10 म्यूचुअल फंड जिसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Rate this post

Leave a Comment