आ रहा है नया म्यूचुअल फंड NFO, 5000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश की शुरुवात

Mutual Fund NFO : पीजीआइएम म्यूचुअल फंड हॉउस (PGIM India Mutual Fund) भारत में तेजी से पैर पसार रहा है, हाल ही में इसने अपने नए NFO (New Fund Offer) की घोषणा की है, पीजीआइएम क्रिसिल आईबीएक्स गिल्ट इंडेक्स फंड (PGIM India CRISIL IBX Gilt Index – Apr 2028 Fund) नाम से आ रहे इस नए NFO स्कीम का उद्देश्य रिटर्न उत्पन्न करना है. जो कि क्रिसिल आईबीएक्स गिल्ट इंडेक्स- अप्रैल 2028 सिक्योरिटीज के कुल रिटर्न के अनुरूप है.

सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुलेगा यह NFO

PGIM India CRISIL IBX Gilt Index – Apr 2028 Fund का NFO आज से अर्थात 2 फरवरी से 16 फरवरी तक सब्स्क्रिब्शन के लिए खुला रहेगा पीजीआइएम इण्डिया के फिक्स इनकम हेड पुनीत पाल और को फंड मैनेजर भूपेश कल्याणी द्वारा इस फंड को मैनेज किया जायेगा.

अन्य पढ़ें : कैसे जानेगें आपके म्यूचुअल फंड SIP टैक्स फ्री है या नहीं, क्योंकि सभी तरह के SIP टैक्स फ्री नहीं होते

कितने रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

जैसा की नाम से पता चल रहा है PGIM India CRISIL IBX Gilt Index – Apr 2028 Fund यह फंड 6 सितंबर, 2027 से 5 अप्रैल, 2028 तक मैच्योर होगी, इस फंड में एनएफओ के लिए 5000 रूपये शुरुवात राशि तय किया गया है, जिसमे बाद में 1000 रूपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.

इस इंडेक्स फंड में G-Sec सिक्योरिटीज 98% और T-Bills सिक्योरिटीज 2% होगा, बाद करें फंड में एक्जिट लोड चार्ज की तो यह बिल्कुल जीरो है.

G-Sec ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड पारम्परिक निवेश के सामान है चूँकि फंड के पैसे केंद्र सरकारी, और स्टेट सरकारी बॉन्ड में निवेश की जाती है लिहाजा बढ़िया रिटर्न के साथ निवेश की सुरक्षा भी तगड़ी होती है. साथ ही टैक्स में भी बढ़िया फायदा मिलता है.

इस NFO पर कीन्हे निवेश करना चाहिए

  • ऐसे निवेश जो लम्बे समय तक निवेशित रहना चाहते हैं
  • जो निवेशक अपने पोर्टफोलियों में हाई लिक्विड फंड एड करना चाहते हैं.
  • निवेशक जिन्हे टैक्स-एफिशिएंट रिटर्न की तलाश रहती है.
  • कम क्रेटिड एक्सपोजर रिस्क की डिमांड रखने वाले निवेशक

यह पढ़ें : Mutual Fund : कौन से म्यूचुअल फंड में निवेश करें, डेट या इक्विटी

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment