निप्पॉन इण्डिया के टॉप 10 म्यूचुअल फंड जिसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया

Top Nippon Mutual Fund : निप्पॉन इण्डिया के म्यूचुअल फंड हमेसा से ही सबके पसंदीदा रहे हैं, इस फंड के स्माल कैप सेकटर में खूब निवेश किया जाता है. Nippon Mutual Fund के अधिकांश स्कीम ने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए है, और कुछ ने तो दुगने से भी अधिक. तो चाहिए जानते हैं की कौन सी है वह स्कीम जिसने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है, ज्ञात हो की यहाँ पिछले 3 साल का रिटर्न दर्शाया गया है. इन 3 सालों में फंड के प्रदर्शन और निवेशकों के लगाए गए 1 लाख रूपये को आधार मानकर वर्णन किया गया है.

यह पढ़ें : Monthly Income Scheme : म्यूचुअल फंड के मंथली इनकम प्लान (MIP) को समझें और निवेश करें

Nippon India Small Cap Fund

स्माल सेकटर के इस फंड ने पिछले 3 सालों में जबरजस्त रिटर्न दिया है यह रिटर्न सालाना 31.78 फीसदी का रहा है. निवेशकों के लगाए 1 लाख रुपये इस फंड के जरिये 2.56 लाख रुपये हो गए हैं. अगर High रिस्क और हाई रिटर्न की उम्मीद करते हैं तो इस फंड में निवेश कर सकते हैं.

Nippon India Fharma Fund

निप्पॉन इण्डिया फार्मा म्यूचुअल फंड ने भी पिछले तीन सालों में 22.94 फीसदी का बढ़िया रिटर्न दिया है, इस फंड में लगाए गए निवेशकों के 1 लाख रुपये 1.98 लाख हो गए

Nippon India Growth Mutual fund

Nippon India Growth Mutual fund का पिछले 3 साल का रिटर्न काफी बढ़िया रहा है इस फंड ने 22.40 फीसदी का औसत सालाना रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये का निवेश इन 3 सालों में 1.95 लाख रूपये हो गया

Nippon india Consumption fund

निप्पॉन इण्डिया कंजम्शन फंड का भी प्रदर्शन बढ़िया रहा है और इस फंड ने 21.93% का सालाना रिटर्न दिया है. इस दौरान फंड में लगाए गए 1 लाख रुपये 1.92 लाख रुपये में बदल गए

Nippon india power and infra fund

निप्पॉन पॉवर और इंस्फ्रा म्यूचुअल फंड ने पिछले 3 सालों में औसत 21.23 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जो काफी बढ़िया रिटर्न है इस दौरान फंड में निवेश किये गए 1 लाख रूपये की वैल्यु 1.88 लाख रुपये हो गयी

Nippon india focused equity fund

निप्पॉन इण्डिया फोकस्ड इक्विटी म्यूचुअल फंड का पिछले 3 साल का रिटर्न औसत 19.41 प्रतिशत है. इस फंड में लगाए गए 1 लाख रुपये बीते 3 साल में 1.78 लाख रुपये बन गए

Nippon india multi cap fund

निप्पॉन इण्डिया मल्टीकैप म्यूचुअल फंड ने भी सालाना 19.26 फीसदी का बढ़िया रिटर्न इन बीते 3 सालों में दिया है, इस दौरान फंड में लगाए गए 1 लाख रुपये की वैल्यू 1.77 लाख रुपये हो गयी

Nippon india value fund

निप्पॉन इण्डिया की इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 3 साल में 19.23 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है इस दौरान फंड में किये गए 1 लाख रुपये की निवेश वैल्यू 1.77 लाख रूपये हो गयी

Nippon india quant fund

निप्पॉन इण्डिया क्वांट म्यूचुअल फंड का पिछले तीन साल में 17.85 फीसदी का औसत रिटर्न रहा है. फंड में निवेश किये गए 1 लाख रुपये 3 साल में 1.69 लाख रूपये बन गए

Nippon india large cap fund

लार्ज कैप सेक्टर के निप्पॉन इण्डिया लार्ज कैप म्यूचुअल फंड ने बीते 3 साल में 16.24 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है इस दौरान निवेशकों के लगाए 1 लाख रूपये 1.62 लाख रुपये बन गए, अगर बिल्कुल कम रिस्क के साथ निवेश करना चाहते हैं तो लार्ज कैप सेकटर के इस फंड में निवेश कर सकते हैं, हालाँकि इस इस फंड में रिटर्न भी कम होता है.

(ध्यान दें – इस म्यूचुअल फंड की गणना 26 जनवरी 2023 के NAV के आधार पर की गयी है)

यह पढ़ें : इन टॉप 10 म्यूचुअल फंड में करें निवेश

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment