शेयर मार्केट से करते हैं मोटी कमाई, तो जान लीजिये टैक्स की पूरी जानकारी

Share Market : शेयर मार्केट में खरीद-बिक्री करने वाले निवेशकों को कमाई पर लगने वाले टैक्स के बारे में पता होना आवश्यक है, परन्तु कई निवेशक ऐसे हैं जिन्हे यह पता नहीं होता की Share Market से हुए कमाई पर Tax देना होता है, यह जानकारी खासकर घरेलु महिलाओं और रिटायर्ड पर्सन को नहीं होती, यह जानना जरुरी यही की इक्विटी निवेश के पश्चात शेयर्स को बेचने पर होने वाले प्रॉफिट या लॉस पर Capital Gains Tax लागु होता है.

क्या होता है कैपिटल गेन्स टैक्स

किसी भी पूंजी या संपत्ति को बेचकर हुए मुनाफे में लगने वाला टैक्स ही कैपिटल गेन टैक्स (Capital Gain Tax) है. अगर आप स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड शेयरों में निवेश करते हैं तो 2 तरह के Capital Gain Tax देने होते हैं. पहला short term capital gains tax यह एक साल से कम समय के निवेश में लगाया जाता है. जो 15.6 फीसदी तक होता है. दूसरा है long term capital gains tax यह एक साल से अधिक अवधि के निवेश में लागु होता है जो 10.4 फीसदी है.

ऐसे लगता है 3 तरह के टैक्स

माना की आप शेयर मार्केट से 5 लाख रूपये की कमाई करते हैं, परन्तु आपको केवल 4,50,000 रूपये ही मिलेंगें ऐसा इसलिए क्योंकि 5 लाख की कमाई पर सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स (LTCGT) देना पड़ा, इसके अलावा भी आपको टेक्स स्लेब के अनुसार इनकम टैक्स देना होगा, इस तरह से 3 प्रकार के Tax आपको चुकाने होंगें.

टैक्स की प्रक्रिया को इस तरह समझें

जब आपने शेयर बेचें, सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) 125 रूपये काट लिया गया, अब चूँकि आपने अपने शेयर 12 महीने के बाद बेचें, इसपर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स 10 फीसदी लगेगा और इस तरह 50000 रूपये काट लिया जायेगा, अब मान लेते हैं की इसके अलावा आपका अन्य इनकम सोर्स है और वहां से आपने 4 लाख रूपये कमाए हैं, अब चूँकि 50 हजार रूपये कट चूका है आपके पास 4,50,000+4,00,000 = 8,50,000 रूपये है, अब इन पैसों में आपको Income Tax भी देना होगा.

यह पढ़ें : Income Tax Update : 9 साल बाद होगा इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव, जाने नए टैक्स नियम के बारे में

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment