आज नहीं कर सकते शेयर मार्केट में ट्रेड, जानिए इस साल कब-कब रहेगा मार्केट बंद

Share Market Holidays : साल 2023 का पहला मार्केट Holiday आज यानि 26 जनवरी 2023 को है, चूँकि आज ही के दिन सन 1950 में देश में सविधान लागु हुआ था, इसलिए हर साल पूरा हर्षोउल्लास के साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवश मनाया जाता है. बता दें की नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों इस अवसर पर बंद रहेंगें.

कमोडिटी मार्केट में भी नहीं होगा ट्रेड

स्टॉक मार्केट के साथ-साथ कमोडिटी मार्केट भी गणतंत्र दिवश के लिए बंद रहेगा, बात करें इस साल Share Market Holidays की तो NSE और BSE के कैलेंडर के अनुसार इस साल कुल 15 दिनों के लिए मार्केट बंद होगा, इन 15 दिनों की लिस्ट नीचे दी हुई है.

Share Market Holidays 2023

7 मार्च 2023होली त्यौहार के अवसर पर मार्केट बंद रहेगा
30 मार्च 2023रामनवमी के सुभ अवसर पर मार्केट बंद
4 अप्रैल 2023महावीर जयंती के सुभ अवसर पर मार्केट बंद
7 अप्रैल 2023गुड फ्राइडे के सुभ अवसर पर मार्केट बंद
14 अप्रैल 2023डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के सुभ अवसर पर मार्केट बंद
1 मई 2023महाराष्ट्र डे के सुभ अवसर पर मार्केट बंद
28 जून 2023बकरीद के सुभ अवसर पर मार्केट बंद
15 अगस्त 2023स्वतंत्रता दिवस के सुभ अवसर पर मार्केट बंद
19 सितंबर 2023गणेश चतुर्थी के सुभ अवसर पर मार्केट बंद
2 अक्टूबर 2023महात्मा गांधी जयंती के सुभ अवसर पर मार्केट बंद
24 अक्टूबर 2023दशहरा के सुभ अवसर पर मार्केट बंद
14 नवंबर 2023दिवाली के सुभ अवसर पर मार्केट बंद
27 नवंबर 2023गुरुनानक जयंती के सुभ अवसर पर मार्केट बंद
25 दिसंबर 2023क्रिसमस के सुभ अवसर पर मार्केट बंद

यह पढ़ें : गजब का शेयर 1 लाख को बना डाला 37 लाख, 3 रूपये से बढ़कर 116 का हुआ

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment