Income Tax Update : 9 साल बाद होगा इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव, जाने नए टैक्स नियम के बारे में

Income Tax new budget 2023

Income Tax new budget 2023

वैसे तो बजट की घोषणा हर बार नए-नए खुशखबरियों के साथ आता है, Income Tax संबंधित अच्छे ख़बरों के लिए टैक्स पेयर उत्सुक रहते हैं, परन्तु एक लम्बे वक्त से Income Tax के मामले में कोई अच्छी खबर नहीं दिखी है, बहरहाल 2014 से चल रहे इस सिलसिले का इंतेज़ार ख़त्म होते दिख रहा है.

2014 में Tax बदलाव करते हुए 2 लाख पर लगने वाले इनकम टैक्स को बढाकर 2.50 लाख रूपये पर लगना अनिवार्य किया था जोकि अब 5 लाख रूपये पर लगाया जाना तय किया जायेगा, इन ख़बरों से मध्यमवर्गी परिवारों में खुशी की लहर दौड़ सकती है.

IANS के कन्फर्म किया नया Tax नियम लागु होगा

चूँकि आम चुनाव बहुत जल्द आने वाले हैं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मध्यम वर्गी परिवारों के लिए यह नयी सौगात होगी, IANS के सूत्रों से यह तय है की 2023-2024 के इस अंतिम बजट घोषणा में 2.50 लाख रूपये तक मिलने वाले इनकम टैक्स छूट को बढाकर 5 लाख रूपये पर लागु किया जायेगा

क्या कहता है Income Tax आकड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पिछले बजट के दौरान बताया गया था की 8,13,22,263 लोगों ने इनकम टैक्स का भुगतान किया था, अगर 5 लाख रूपये से इनकम टैक्स लागु होना तय किया जायेगा तो इससे देश के अधिकतर मध्यमवर्गी परिवारों, सरकारी नौकरी पेशा वाले लोगों के पास जेब में पैसे बच पायेगा, इससे खपत में भी बढ़ोतरी होगी.

वर्तमान में India का Tax slab क्या है

2.50 लाख रूपये के आय परकोई भी Tax नहीं लगाया जाता
2.50 लाख रूपये से 5 लाख पर5 फीसदी Tax देय होता है.
5 लाख रूपये से 10 लाख रूपये पर20 फीसदी Tax देना होता है
10 लाख रूपये से अधिक पर30 फीसदी Tax देना होता है
60 वर्ष से 80 वर्ष के नागरिकों के लिए3 लाख रूपये के आय पर Tax देय होता है
80 वर्ष से अधिक की आयु होने पर5 लाख रूपये पर Tax देय होता है

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment